अमेरिका के कैलीफोर्निया में लगी आग काफी कुछ निगल चुकी है। ऐसे में पैसिफिक पैलिसेड्स एरिया में एक ऐसा घर जल गया है जो कि काफी चर्चा में है। इस घर की कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी कि 10,770 करोड़ बताई जा रही है।

 

यह घर ऑस्टिन रसेल का बताया जा रहा है जो कि ल्युमिनर टेक्नोलॉजीज़ के सीईओ हैं।

कब आया चर्चा में

इस घर में 18 कमरे थे जो कि अब जलकर खाक हो चुके हैं। हालांकि, यह सारी बातें मीडिया के हवाले से कही जा रही हैं और मीडिया में आने वाली फोटोज़ के आधार पर कही जा रही हैं।

 

जो फोटोग्राफ मीडिया में आ रही है उनमें जले हुए बीम और मलबा दिखता है। इस मैन्सन का हर महीने का किराया 3.74 करोड़ रुपये था। यह घर तब काफी चर्चा में आया था जब 2023 में एचबीओ में इसे फीचर किया गया था।

 

Photo Credit: @berlynmedia/Instagram

 

क्या है खासियत

- डेलीमेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार यह घर अपने असाधारण विशेषताओं के लिए जाना जाता था, जिसमें शानदार तरीके से डिजाइन किया गया शेफ किचन, 20 सीटों वाला थियेटर, तापमान को नियंत्रित करने वाला वाइन सेलर और सितारों को देखने के लिए आगे-पीछे जा सकने वाली छत थी।


- हालांकि जलने के बावजूद भी कुछ स्थान जैसे फायर पिट इत्यादि अभी भी बचे हुए हैं। मास्टर बेडरूम के बाहर रेटिना स्कैनर और दो पैनिक रूम भी थे। यह भी जलकर खाक हो गए हैं।


- लक्जरी वाले स्ट्रक्चर जैसे छत पर बना डेक, स्पा, तथा टर्नटेबल वाली अत्याधुनिक कार गैलरी थी जो कि बॉलरूम का भी काम करती थी।

 

आग से हुआ काफी नुकसान

हालांकि, शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में लगी आग पर अंततः अग्निशमन कर्मियों ने काबू पा लिया, लेकिन अधिकारियों ने आरोप लगाया कि शहर के अपने कार्यों ने ही आपदा को और बदतर बना दिया है।


लॉस एंजेल्स फायर प्रमुख क्रिस्टीन क्राउली ने शहर के नेताओं पर उनके विभाग के बजट में कटौती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे आग को बुझाने के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।


स्थानीय टेलीविजन स्टेशन फॉक्स 11 के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'हां, इसमें कटौती की गई थी, और इससे हमारी सेवा प्रदान करने की क्षमता प्रभावित हुई। उन्हें वह नहीं मिल रहा है जो उन्हें अपना काम करने के लिए चाहिए।'