देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 5 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर हरियाणा में हुए चुनाव के दौरान कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगाया। इसे H Files नाम दिया गया था। इस पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक लड़की ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। राहुल ने जिस लड़की की तस्वीर दिखाई वह ब्राजील की एक मॉडल है। अब इन सब विवादों के बाद ब्राजीलियन मॉडल ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। उसने कहा है कि यह क्या क्रेजीनेस है, हम किस दुनिया में रहते हैं?

 

चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस करीब 8 विधानसभाओं में तकरीबन 22 हजार वोटों से हारी। कुल मिलाकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सिर्फ 1.18 लाख वोटों का अंतर था। राहुल गांधी ने ब्राजिलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई और दावा किया कि इस लड़की ने 10 बूथों पर 22 बार वोट डाले। उनका आरोप है कि यह बूथ लेवल पर नहीं बल्कि सेंट्रल से कंट्रोल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें- पहले छुआ, फिर किस करने की कोशिश; मैक्सिको की प्रेसिडेंट से छेड़छाड़

मॉडल का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ब्राजीलियन मॉडल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पूरे विवाद पर अपनी बात रखी। मॉडल ने यह पूरी बात ब्राजीलियन भाषा में कही है। इस बयान की हम पुष्टि नहीं करते। उन्होंने कहा, 'दोस्तों, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं। इसे मैं गॉसिप ही कहूंगी। यह फोटो काफी पुरानी है। इसमें मैं काफी यंग दिख रही हूं तकरीबन 18 या 20 साल की। ये मेरी एक पुरानी फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे नहीं पता है कि यह इलेक्शन या वोटिंग के बारे में है या क्या है? मुझे वीडियो में इंडियन दिखाया जा रहा है। यह क्या क्रेजीनेस है, हम किस दुनिया में रहते हैं?'

 

आगे उन्होंने कहा, 'एक रिपोर्टर ने मुझे इस बारे में जानने के लिए फोन किया। रिपोर्टर ने मुझसे मेरे काम और डेली रूटीन के बारे में जानना चाहा पर मैंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया। मैंने उनसे साफ कह दिया कि मेरा नंबर किसी को न दें। किसी ने मेरा इंस्टाग्राम ढूंढ लिया और उस पर कॉल किया। इस मामले में कई लोग मुझे कॉल कर परेशान कर रहे हैं।'  

 

यह भी पढ़े- न्यूयॉर्क में उतरेगी अमेरिकी फौज? जोहरान ममदानी और ट्रंप की तनातनी की कहानी

 

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव का जिक्र किया था जिसमें उन्होंने कहा कि सभी एक्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी राज्य में वोटिंग से दो दिन पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाई, जिसमें उन्होंने कहा था, 'बीजेपी एकतरफा सरकार बना रही है, हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं।'

आरोप पर बीजेपी का बयान

राहुल के सवालों पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार करते हुए कहा, 'वह बार-बार एटम बम फटने की बात करते हैं पर उनका एटम बम फटता क्यों नहीं ? वह कोई भी मुद्दा गंभीरता से नहीं लेते और हाइड्रोजन बम तक फटने की बात कहते हैं।'