सोमवार को ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि इजरायल के एक हवाई हमले के बाद ईरान के सरकारी टेलीविजन का लाइव प्रसारण अचानक बंद हो गया। यह घटना उस समय हुई जब एक पत्रकार लाइव समाचार बुलेटिन पढ़ रही थीं। इस हमले ने न केवल ईरान की राजधानी तेहरान, बल्कि पूरे देश में हड़कंप मचा दिया।

 

प्रसारण के दौरान, ईरानी टीवी की पत्रकार सहर इमामी समाचार पढ़ रही थीं। उन्होंने बताया कि स्टूडियो में धूल भरने लगी और 'हमले की आवाज' सुनाई दी। तभी अचानक एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे स्टूडियो में लगी स्क्रीन टूट गई। सहर को जल्दी से कैमरे के सामने से हटना पड़ा और प्रसारण तुरंत प्री-रिकॉर्डेड कार्यक्रमों में बदल गया। ऑनलाइन सामने आए वीडियो में दिखा कि हमले के समय स्टूडियो में कितनी अफरा-तफरी मच गई थी। जब सहर स्टूडियो से सुरक्षित निकलने की कोशिश कर रही थीं तब धमाके की आवाज के बीच 'अल्लाह-हु-अकबर' के नारे भी सुनाई दे रहे थे।

 

यह भी पढ़ेंः ईरान ने इजरायल के 'आयरन डोम' को भेदा? नेतन्याहू की सेना ने खुद बताया

इजरायल ने दी थी चेतावनी

ईरान और इजरायल के बीच तनाव पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहा है। इजरायल ने दावा किया है कि उसने ईरान के ‘आसमान में’ पूरी तरह से श्रेष्ठता हासिल कर ली है। इस हमले में इजरायली मिसाइल ने ईरान के सरकारी टीवी स्टूडियो के परिसर को निशाना बनाया। यह हमला उन कई हमलों में से एक है, जो हाल के दिनों में ईरान के विभिन्न हिस्सों, खासकर तेहरान में हुए हैं। इजरायल ने कहा है कि वह अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

 

 

हमले से एक घंटे पहले इजरायल ने तेहरान के उस इलाके को खाली करने की चेतावनी जारी की थी, जहां टीवी स्टूडियो स्थित है। इसके बावजूद, हमले के समय स्टूडियो में प्रसारण चल रहा था। इस हमले ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को और ज्यादा बढ़ा दिया है। दोनों देशों के नागरिक डर के साये में जी रहे हैं और अपनी सुरक्षा के लिए बंकरों और सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं।

सैन्य ठिकानों को बना रहे निशाना

इजरायल ने इसे अपनी रक्षा रणनीति का हिस्सा बताया है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है, लेकिन हाल के दिनों में यह तनाव युद्ध के स्तर तक पहुंच गया है। इजरायल का कहना है कि वह ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है, ताकि क्षेत्र में अपनी सुरक्षा को मजबूत कर सके। ईरान और इजरायल के बीच का यह युद्ध न केवल ईरान और इजरायल, बल्कि पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र के लिए एक बड़ा खतरा बन सकती है।