खबरों के मुताबिक इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद की प्लेन क्रैश में मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ है जब विद्रोहियों द्वारा दमिश्क पर कब्जा किए जाने से पहले असद देश छोड़कर भाग रहे थे। खबरों के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उनका विमान रडार से गायब हो गया। इसके बाद प्लेन के क्रैश होने की खबरें मीडिया में आने लगीं। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उनका जहाज काफी तेजी से 36540 मीटर की ऊंचाई से 1070 मीटर की ऊंचाई पर आ गया और इसके बाद धीरे-धीरे रडार से दिखना बंद हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि जहाज होम्स से होकर गुजरा था जहां पर विद्रोहियों का कब्जा है तो हो सकता है कि उसे टारगेट किया गया हो।

सीरियाई प्रधानमंत्री बोले- जानकारी नहीं

सीरिया के प्रधानमंत्री गाजी जलाली ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बशर अल असद और रक्षा मंत्री के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. प्रधानमंत्री जलाली ने आगे कहा कि, 'मैं अपने आवास पर हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए है क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है।' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विद्रोही उन्हें खोज रहे हैं और उनके सैन्य व खुफिया अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं। 

 

हालांकि, अभी इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन ऐसा भी न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सीरियाई सूत्रों ने कहा कि 'इस बात की काफी संभावना है' कि दुर्घटना में असद की मौत हो गई हो।

लाटकिया एयरबेस जा रहा था प्लेन

कुछ लोगों का मानना है कि उनका हवाई जहाज़ रूस के लाटकिया एयरबेस पर जा रहा था. इस एयरबेस पर रूस का नियंत्रण है. साथ ही यह उन कुछ शहरों में से है जिस पर रूस का कब्ज़ा है।

 

हालांकि सीरियाई अधिकारियों के स्टेटस का कुछ पता नहीं लेकिन अचानक से उनके हवाई जहाज के गायब होने की वजह से तमाम संभावनाएं जताई जा रही हैं।

 

रविवार को दमिश्क पर विद्रोहियों द्वारा कब्जा किए जाने के बाद एक परिवार के लगभग पांच दशकों की सत्ता का अंत हो गया है।