बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के लड़ाकों से जाफर एक्सप्रेस को छुड़ा लिया गया है। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने इस ट्रेन में सवार सभी बंधकों को छुड़ा लिया है और हाईजैक करने वाले सभी आतंकियों को भी मार गिराया है।


BLA ने 11 मार्च को क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। BLA के लड़ाकों ने क्वेटा से 157 किलोमीटर दूर माशफाक में टनल नंबर-8 में ट्रैक को उड़ा दिया था। इससे ट्रेन बेपटरी हो गई और लड़ाकों ने फायरिंग कर उसे हाईजैक कर लिया था।


पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया, 'जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले में 21 यात्रियों और 4 सैनिकों की मौत हुई है। सेना ने सभी 33 आतंकियों को मारकर बंधकों को छुड़ा लिया है।'


पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने बताया, 'ट्रेन में 440 यात्री सवार थे। पाकिस्तानी सेना, फ्रंटियर कोर्प्स, एसएसजी और एयरफोर्स ने इस ऑपरेशन को बड़े अच्छे से अंजाम दिया।'

 

यह भी पढ़ें-- क्या जिन्ना की 'दगाबाजी' है बलूचिस्तान की अशांति की जड़? पढ़िए

क्या अफगानिस्तान का था हाथ?

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने दावा किया, 'आतंकवादी ऑपरेशन के दौरान सैटेलाइट फोन के जरिए अफगानिस्तान में बैठे अपने मास्टरमाइंड से बात कर रहे थे।' 


ISPR ने भी बयान जारी कर दावा किया कि इस हमले की साजिश अफगानिस्तान में रची गई। ISPR ने कहा, 'इंटेलिजेंस रिपोर्ट से साफ तौर पर पता चलता है कि हमले की योजना अफगानिस्तान में बनाई गई थी। वहीं से इन आतंकियों को इंस्ट्रक्शन भी मिल रहे थे। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अंतरिम अफगान सरकार अपनी जिम्मेदारियों को निभाएगी और पाकिस्तान के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए अपनी सरजमीं का इस्तेमाल करने से रोकेगी।'


ISPR के DG ने दावा किया कि इस ऑपरेशन के दौरान कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। हालांकि, ऑपरेशन पूरा होने से पहले तक BLA के आतंकियों ने 21 यात्रियों को मार डाला था।

कैसे पूरा हुआ यह ऑपरेशन?

लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने इस पूरे ऑपरेशन के बारे में कुछ जानकारी भी दी है। उन्होंने बताया, 'BLA के आत्मघाती हमलावर यात्रियों के बीच और उनके बगल में बैठे थे।'


उन्होंने बताया, 'सबसे पहले इन आत्मघाती हमलावरों को बाहर निकाला गया। इससे यात्री दूसरी जगह भाग गए। इसके बाद ऑपरेशन पार्टी ट्रेन के अंदर घुसी और हरेक बोगी में सवार आत्मघाती हमलावरों को बाहर खदेड़ती रही और उसे खाली कराना शुरू कर दिया।'

 

यह भी पढ़ें-- 4 हिस्से, मकसद आजाद बलूच, BLA के बनने से फैलने तक की कहानी क्या है?

यात्रियों ने क्या बताया?

ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को छुड़ाने का दावा किया जा रहा है। ट्रेन में सवार एक बुजुर्ग व्यक्ति ने स्थानीय मीडिया को बताया, 'अल्लाह ने हमें बचा लिया लेकिन हालात अच्छे नहीं हैं। एक रॉकेट ट्रेन के इंजन से टकराया, जिसके बाद गोलीबारी शुरू हो गई।'


क्वेटा से लाहौर जा रहे मोहम्मद अशरफ ने बताया, 'कम से कम 6-7 यात्रियों को मरते देखा है। कोई भी इधर-उधर नहीं देख रहा था। सब डरे हुए थे। कोई बात नहीं कर रहा था।'

BLA ने क्या दावा किया?

ऑपरेशन पूरा होने के बाद BLA की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, इससे पहले BLA ने 50 बंधकों और 100 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया था।