बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उड़ान संचालन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया। ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, आग दोपहर करीब 2:15 बजे ढाका एयरपोर्ट के कार्गो क्षेत्र में लगी।
एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में लगी आग को बुझाने के लिए बांग्लादेश की सेना और वायु सेना के साथ मिलकर अग्निशमन अभियान चलाया गया। आग को बुझाने के लिए 37 अग्निशमन गाड़ियों को लगाया गया था। आग लगने के बाद सभी उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया गया और बड़े पैमाने पर इमरजेंसी अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें: मिट्टी में मिला देने वाली धमकी, भारत का जिक्र, अफगान-पाक झड़प की 5 बड़ी बातें
रास्तों में किया गया बदलाव
आग लगने के कारण ढाका एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानों के रास्तों को बदलना पड़ा और कईयों को रद्द करना पड़ा। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस और बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता कौसर महमूद के मुताबिक, आग लगने की सूचना सबसे पहले दोपहर लगभग 2:15 बजे मिली।
यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी को भारत लाया जाएगा? बेल्जियम कोर्ट ने सुनाया फैसला
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में भयानक आग की लपटें उठ रही हैं और धुएं का गुबार आसमान में फैला हुआ है। इस बीच, मुंबई और दिल्ली से ढाका जाने वाली कई उड़ानों को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया है।
इस बीच, बैंकॉक से यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की उड़ान और शारजाह से एयर अरेबिया की उड़ान चटगांव में उतार दी गईं।