ठगी करने वालों का दिमाग बहुत शातिर होता है और पैसे बनाने के लिए वह हमेशा नायाब तरीका ढूंढते ही रहते है। ऐसा ही कुछ चीन के एक शख्स ने किया। वह होटलों में जाता, वहां ठहरता और फिर कमरों में गंदगी की शिकायत कर होटलों को ठगता।

 

अब सोच रहे होंगे कि इसमें ठगी जैसा क्या? पूर्वी चीन का 21 वर्षीय शख्स अपने साथ मरे हुए कॉकरोच, इस्तेमाल किए गए कंडोम और बालों के गुच्छे साथ लेकर होटल में ठहरता था। वह रूम में इन्हें दिखाकर कमरे में गंदगी की शिकायत कर होटलों को ब्लैकमेल करता और उनसे मुआवजे की मांग करता था। 

21 साल के छात्र का शातिर दिमाग

दरअसल, 21 साल का जिंयाग एक कॉलेज स्टूडेंट है और असकी यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस खत्म हो गई थी जिसके बाद उसने होटलों को ठगने की प्लानिंग करनी शुरु कर दी। उसने 1 या 2 नहीं बल्कि 63 होटलों में मरे हुए कॉकरोच और इस्तेमाल किए गए कंडोम जैसी चीजें रखकर मुफ्त में रुकने से लेकर मुआवजा भी वसूला है। 
 
पुलिस ने झेजियांग प्रांत के ताइझोउ शहर के जिंयाग नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने 1 सिंतबर से लेकर 10 महीनों तक कई होटलों में रहकर ठगी की। वह एक ही दिन के भीतर 3 से 4 होटलों में चेक-इन करता था। होटल के कमरों में वह गंदगी फैलाता था और उन्हें स्टाफ को दिखाकर शिकायत करता था। इसके अलावा होटल प्रबंधन को ऑनलाइन बदनाम करने की धमकी भी देता था। इससे बचने के लिए होटल वाले जियांग को मुआवज और फ्री में कमरे में ठहरने के लिए देते थे। 

 

ऐसे आया शिकंजे में..

पुलिस के अनुसार, जियांग की शातिर उस समय पकड़ी गई जब एक होटल प्रबंधक ने पुलिस में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। होटल वालों ने कहा कि शख्स जबरन उनसे वसूली कर रहा है। जांच में पता चला कि जियांग नवंबर से 380 से ज्यादा होटलों में ठहरा था।

 

गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से 23 पैकेट भी बरामद किए गए, जिनमें ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान मौजूद थे। पूछताछ में जियांग ने कबूला कि उसने 63 होटलों से कुल 38 हजार युआन यानी 52 00 डॉलर ठगे थे।