इजरायल और ईरान के बीच तनाव का असर दिखने लगा है। दुनियाभर के देश अपने नागरिकों को निकालने की तैयारी में है। पाकिस्तान ने ईरान से लगने वाली अपनी सीमा बंद कर दी है। कुछ देशों ने अपने एयरस्पेस को बंद कराने का एलान किया है। कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। चीन, दक्षिण कोरिया और यूक्रेन ने अपने नागरिकों को तुरंत इजरायल और ईरान छोड़ने की सलाह दी है।

 

ईरान और इजरायल के बीच पांचवें दिन संघर्ष जारी है। ईरान ने मोसाद के मुख्यालय पर हमला करने का दावा किया तो वहीं इजरायल ने ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ की हत्या की बात कही। उधर, ईरानी मीडिया का कहना है कि इजरायल की धरती पर सबसे बड़े मिसाइल हमले की तैयारी चल रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दुनियाभर के देश क्या तैयारी करने में जुटे हैं? 

 

यह भी पढ़ें: 'युद्ध विराम से बेहतर असली अंत', ट्रंप की ईरान को नई धमकी से खलबली

 

  • अमेरिका: अमेरिका ने सोमवार को एक नई एडवाइजरी जारी की। अमेरिकी दूतावास ने इजरायल, वेस्ट बैंक और गाजा में रहनने वाले अपने सभी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारिक सदस्यों को शेल्टर और अगली सूचना तक घरों के पास रहने की सलाह दी। बयान में कहा गया है कि अमेरिका अभी अपने नागरिकों को इस समय इजरायल से निकालने की स्थिति में नहीं है। ईरान में अमेरिका का कोई दूतावास नहीं है। अमेरिका ने एक वर्चुअल दूतावास के माध्यम से ईरान में रहने वाले अपने नागरिकों को लंबे समय तक शेल्टर में रहने को कहा है।

 

  • ऑस्ट्रेलिया: ऑस्ट्रेलिया भी संघर्ष के बीच अपने नागिरकों को निकालने की तैयारी में है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि 650 लोग ईरान छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के पास पंजीकरण कराया है। वहीं 600 लोगों ने इजरायल छोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश कार्यालय अपने नागरिकों की मदद करने की योजना बना रहा है।

 

  • भारत: भारत भी तेहरान से अपने नागरिकों को निकालने में जुटा है। मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि तेहरान से भारतीय छात्रों को निकाला जा चुका है। कुछ छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते बाहर निकालने की तैयारी है। भारत ने इजरायल और ईरान दोनों देशों फंसे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों से बेवजह यात्रा करने से बचने और दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।

 

  • पाकिस्तान: पाकिस्तान ने भी संघर्ष के बीच ईरान में पढ़ने वाले अपने सभी छात्रों को निकाल लिया है। इसके अलावा ईरान से लगने वाली अपनी सीमाओं को सील कर दिया है। ईरान और पाकिस्तान के बीच लगभग 900 किमी लंबी सीमा है। पाकिस्तान के चाघी जिले में एक क्रॉसिंग पर तैनात अधिकारी अत्ता उल मुनीम के मुताबिक ईरान सीमा को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: 'इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार', जी7 देशों ने दी मौन सहमति

 

  • एयरस्पेस बंद, फ्लाइट रद्द: रूस की एयरोफ्लोट ने मॉस्को और तेहरान के बीच अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयरलाइंस ने मध्य-पूर्व के अपने कई मार्गों में बदलाव किया है। कतर एयरवेज ने इराक, ईरान और सीरिया के बीच अपनी उड़ानों को अस्थायी तौर रोक दिया है। ग्रीस की एजियन एयरलाइंस ने 12 जुलाई तक तेल अवीव की सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया है। कंपनी ने एलान किया कि 28 जून तक एरबिल, अम्मान और बेरूत जाने वाली सभी उड़ानें रद्द रहेंगी। इजरायल के हमलों के बीच ईरान ने अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। उधर, इजराइल का बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी अगली सूचना तक बंद रहेगा। जॉर्डन ने रविवार को दूसरी बार अपना एयरस्पेस बंद किया है। सीरिया ने भी अपने एयरस्पेस को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। 

 

यूक्रेन, चीन और दक्षिण कोरिया ने क्या कहा?

यूक्रेन ने अपने नागरिकों से ईरान और इजरायल छोड़ने की अपील की। एक बयान में यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'मध्य पूर्व में सुरक्षा स्थिति में तेजी से गिरावट की वजह से विदेश मंत्रालय यूक्रेनी नागरिकों से इजराइल और ईरान को जल्द से जल्द छोड़ने की अपील करता है।' चीन और दक्षिण कोरिया ने भी अपने नागरिकों को दोनों देश छोड़ने की सलाह दी है। पोलैंड के उप विदेश मंत्री का कहना है कि इजरायल में फंसे अपने 200 नागरिकों को जॉर्डन के रास्ते निकालने का प्लान है।