बेड पर एक व्यक्ति की लाश और कमरे की पूरी फर्श बीयर की बोतलों से भरी। बोतलों से ही फर्श पर एक गलियारा बनाया गया, ताकि कोई शख्स बेड तक पहुंच सके। बेड के ठीक सामने एक कंप्यूटर रखा है। यह नजारा है थाईलैंड के रायोंग के बान चांग जिले में स्थित एक व्यक्ति के घर का। 44 वर्षीय यह व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं रहा। मृतक की पहचान थावीसाक नामवोंगसा के तौर पर हुई। एक महीने पहले उसका तलाक हुआ था। तलाक के बाद शख्स ने खाना छोड़ दिया था। उसने सिर्फ बीयर पीने का फैसला लिया और यह प्राण घातक साबित हुआ।
शख्स के बेटे ने बताया कि मां के साथ तलाक के बाद से वह खाना नहीं खा रहे थे। पिछले एक महीने से सिर्फ बीयर पीकर ही जिंदा रहे। 16 वर्षीय बेटा जब स्कूल से लौटा तो पिता को बेड पर बेहोश पाया। उसने तुरंत सियाम रायोंग फाउंडेशन के बचावकर्मियों को बुलाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घर पहुंचने पर कर्मचारियों ने पाया कि नामवोंगसा की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: सहमति से संबंध बनाने की उम्र क्या हो? 18 से 16 साल करने की मांग क्यों
रोजाना अच्छा खाना बनाया, मगर पिता ने नहीं खाया
डेली मेल के मुताबिक माता-पिता के तलाक होने के बाद 16 वर्षीय बेटा अपने पापा के साथ रहता था। उसने बताया कि हम रोजाना गरमागरम खाना बनाते थे। पिता को भी कई बार खिलाने की कोशिश की, मगर उन्होंने खाना नहीं खाया। उन्होंने सिर्फ बीयर पीने की इच्छा जताई। बच्चे ने पुलिस को बताया कि जब मैं स्कूल से घर पहुंचा तो पिता को बेहोश पाया। तुरंत मैरामेडिक्स को बुलाया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

यह भी पढ़ें: गाजा: दाने-दाने को तरस रहे लोग, हजारों बच्चे-महिलाएं भुखमरी की कगार पर
व्यक्ति के घर पहुंची पैरामेडिक्स टीम वहां का नजारा देखकर हैरत में पड़ गई। मृतक नामवोंगसा का बेडरूम बीयर की बोतलों से भरा पड़ा था। वहां 100 से अधिक बोतलें मिली हैं। नामवोंगसा ने बोतलों से ही बेड तक आने जाने के लिए एक संकरा रास्ता बना रखा था। बेटे ने बताया कि तलाक के बाद से ही पापा अधिक शराब पीने लगे थे। प्रारंभिक तौर पर अधिकारियों का मानना है कि नामवोंगसा की मौत अधिक शराब के सेवन से हुई है। असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर ही होगा।