टाइम मैगज़ीन ने डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बार टाइम मैगज़ीन का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है. वह उन कुछ चुनिंदा लोगों में से हैं जिन्हें दूसरी बार टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है. ट्रंप ने अभी अमेरिकी राष्ट्रपति के पद की शपथ नहीं ली है उसके पहले ही उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है।

 

टाइम मैगज़ीन के एडिटर-इन-चीफ सैम जैकब ने ट्रंप के नाम की घोषणा करते हुए कहा, 'चाहे अच्छे के लिए या बुरे के लिए ट्रंप समाचारों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में रहे हैं.'

 

उन्होंने कहा, 'उन्होंने ऐतिहासिक रूप से वापसी की है. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद को नया रूप दिया है और वे अमेरिका की राजनीति को नई दिशा दे रहे हैं. जो व्यक्ति कुछ ही दिनों में ओवल ऑफिस में जाने वाला है वह सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्ति है.'

2016 में  बने थे टाइम पर्सन ऑफ द ईयर

पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भी उन्हें टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था। उस साल उनकी बेहतरीन जीत के लिए टाइम ने पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा था। इस बार अमेरिका में ट्रंप के सामने राष्ट्रपति पदे के लिए कमला हैरिस लड़ रही थीं. उन्हें हराकर ट्रंप दूसरी बार अमेरिका राष्ट्रपति बने हैं जिसे टाइम ने बड़ी उपलब्धि माना है और यह उनकी बढ़ती हुई शक्ति और लोकप्रियता को भी दिखाता है।

 

टाइम के प्रधान संपादक सैम जैकब्स ने पाठकों को लिखे पत्र में कहा, 'ऐतिहासिक वापसी करने, पीढ़ी में एक बार होने वाले राजनीतिक पुनर्गठन को आगे बढ़ाने, अमेरिकी राष्ट्रपति पद को नया आकार देने और दुनिया में अमेरिका की भूमिका बदलने के लिए डोनाल्ड ट्रंप टाइम के 2024 के पर्सन ऑफ द ईयर हैं।"