जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी जापान में करीब 6.8-तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अधिकारियों ने भूकंप के मद्देनजर सुनामी की चेतावनी जारी की है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप रात करीब 21:19 बजे (1219 GMT) क्यूशी क्षेत्र में मियाज़ाकी प्रान्त के तट से लगभग 18 किलोमीटर दूर 36 किलोमीटर की गहराई पर आया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
सुनामी की चेतावनी
जापान में मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने एक मीटर (तीन फीट) तक की संभावित सुनामी लहरों की चेतावनी दी और लोगों से कोस्टल एरिया से दूर रहने को कहा।
जेएमए ने एक्स पर कहा, 'सुनामी कई बार आ सकती है। कृपया समुद्र में प्रवेश न करें या तटीय क्षेत्रों के पास न जाएं।' मौसम विभाग ने बताया कि क्षेत्र के दो पोर्ट पर लगभग 20 सेंटीमीटर की दो छोटी सुनामी देखी गईं।
हताहत होने की खबर नहीं
स्थानीय मीडिया ने तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी, पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके पर क्षेत्र से लाइव टेलीविज़न फ़ीड्स में कोई प्रत्यक्ष क्षति नहीं दिखाई गई, साथ ही समुद्र शांत दिखा और जहाज़ चल रहे थे व यातायात सामान्य रूप से चल रहा था।
प्रशांत महासागर के 'फायर रिंग' के पश्चिमी किनारे पर चार प्रमुख टेक्टॉनिक प्लेटों के शीर्ष पर स्थित जापान, दुनिया के सबसे ज्यादा टेक्टॉनिक रूप से सक्रिय देशों में से एक है।
आईलैंड पर 12.5 करोड़ लोग
इस आइलैंड पर लगभग 12.5 करोड़ लोग रहते हैं। इस द्वीप समूह परहर साल लगभग 1,500 भूकंपों आते हैं जो कि दुनिया के कुल भूकंप का 18 प्रतिशत है।
ज़्यादातर भूकंप हल्के होते हैं, हालांकि इनसे होने वाली क्षति उनके स्थान और पृथ्वी की सतह के नीचे की गहराई के अनुसार अलग-अलग होती है।