एलन मस्क अब व्हाइट हाउस और उनके बनाए गए 'Department of Government Efficiency' (DOGE) से हट चुके हैं लेकिन उन्होंने पीछे एक बड़ा विवाद और गंदगी छोड़ दी है। अमेरिकी पत्रिका The Economist के अनुसार, United States Institute of Peace (USIP) की सफाई टीम को इमारत में गांजा पड़ा मिला, जो हो सकता है कि DOGE के कर्मचारियों द्वारा छोड़ा गया था।

 

USIP एक सरकारी थिंक-टैंक है जिसे 1984 में कांग्रेस ने एक नॉन - प्रॉफिट संस्था के रूप में स्थापित किया था। इसका उद्देश्य दुनियाभर में हिंसा और संघर्ष को रोकने और शांति बढ़ाने के प्रयास करना है। मार्च से मई 2025 तक, DOGE ने जबरन इस संस्था की बिल्डिंग अपने कब्जे में ले ली थी। हालांकि, एक अदालत ने उस पर रोक लगा दी और USIP के अधिकारी 19 मई को अपनी इमारत में दोबारा दाखिल हो सके।

न्यायाधीश ने कही थी ये बात

कोर्ट ने पिछले महीने कहा कि DOGE को USIP के 500 मिलियन डॉलर की बिल्डिंग पर कब्जा करने या संस्था के कर्मचारियों को निकालने का कोई अधिकार नहीं था। USIP के कार्यकारी अध्यक्ष जॉर्ज मूस ने अदालत में बयान दिया कि जब वे दोबारा इमारत में लौटे तो वहां पानी से नुकसान, चूहों और कॉकरोच की मौजूदगी और अन्य गंदगी देखने को मिली — जो पहले कभी नहीं थी। The Economist के पत्रकार डैनियल नोल्स ने USIP की इमारत में गांजा पाए जाने की एक फोटो भी साझा की।

 

यह भी पढ़ें : US में जैविक हमले की तैयारी? खतरनाक फंगस के साथ 2 चीनी नागरिक गिरफ्तार

 

इस रिपोर्ट के बीच, एलन मस्क पर एक और गंभीर आरोप लगा कि वे कथित तौर पर केटामाइन नामक नशीले पदार्थ का ज्यादा सेवन कर रहे थे, जिसे उन्होंने पहले स्वीकार किया था कि उन्होंने डिप्रेशन के इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह पर लिया था।

 

New York Times की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की दवा लेने की आदत इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें मूत्र से जुड़ी समस्याएं होने लगी थीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि उनके पास एक पिल बॉक्स था जिसमें करीब 20 गोलियां थीं, जिनमें से कुछ पर Adderall जैसे तेज उत्तेजक दवाओं के निशान थे।

 

इन आरोपों पर मस्क ने सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने New York Times को झूठा करार देते हुए कहा, 'मैं ड्रग्स नहीं ले रहा हूं! यह सब झूठ है।' मस्क ने यह भी कहा, 'मैंने कुछ साल पहले डॉक्टर की सलाह पर केटामाइन ली थी लेकिन अब नहीं लेता।'