पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान में एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के वक्त एक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में तमाम लोग घायल हो गए। इसमें जिले के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के चीफ मौलाना अब्दुल्लाह नदीम भी घायल हो गए।

 

खबरों के मुताबिक, विस्फोट दोपहर के 1 बजकर 45 मिनट पर मौलाना अब्दुल अज़ीज़ मस्जिद में हुआ। जिले के पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर के मुताबिक मस्जिद के अंदर किसी ने आईईडी लगा दिया था।

 

उन्होंने मीडिया को बताया, 'विस्फोट में जेयूआई के जिला प्रमुख अब्दुल्लाह नदीम काफी गंभीर रूप से घायल हो गए।' उन्होंने कहा कि इसके अलावा रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान को भी चोटें आई हैं।

 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में मिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला, मारे गए हमलावर

 

घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

सभी घायलों को तेजी से जिला हेडक्वार्टर में अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहां पर उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, 'पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सबूत जुटा रही है।' खबरों के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। खासकर जुमे की नमाज के दिन इस तरह की घटना होना काफी चौंकाने वाला है। 

 

पिछले महीने ही नौशेरा में दारुल उलूम हक्कानिया में एक आत्मघाती हमले में जेयूआई-एस लीडर मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित 15 लोग घायल हो गए थे.

 

पहले भी हुई है विस्फोट की घटना

वहीं 30 जनवरी 2023 में पेशावर के पुलिस लाइन में एक बम विस्फोट के दौरान करीब 59 लोगों की मौत हो गई थी और 157 लोग घायल हो गए थे। बात में मौतों का आंकड़ा 101 हो गया था।

 

यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान vs पाकिस्तान: दोनों के रिश्ते 'खूनी संघर्ष' में कैसे बदले?

 

इसी तरह से 2022 में पेशावर के ही ओल्ड सिटी में एक मस्जिद में हुए हमले में तमाम लोगों की मौत हो गई थी। हमलावर ने पहले पुलिसकर्मी को गोली मारी और उसके बाद खुद के शरीर में लगे बम का विस्फोट कर लिया।