मंगलवार सुबह फ्रांस के एफिल टावर में आग लग गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक आग की लपटें टावर की पहली और दूसरी मंजिल के बीच लिफ्ट के शाफ्ट में लगी थीं। सुरक्षाकर्मियों ने वहां पर मौजूद करीब 1200 टूरिस्ट को बाहर निकाला।

 

रिपोर्ट के मुताबिक आग लिफ्ट के शाफ्ट में केबिल के गरम होने की वजह से लगी। फायर फाइटर्स ने आनन-फानन में आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन दोपहर होने तक ही आग को बुझाया जा सका।

रोजाना आते हैं हजारों टूरिस्ट

एफिल टावर घूमने के लिए रोजाना 15 हजार से 25 हजार टूरिस्ट आते हैं। Roadgenius स्टेटिस्टिक्स डेटाबेस के मुताबिक एफिल टावर दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टूरिस्ट स्पॉट में से एक है।

पहले भी लग चुकी है आग

यह पहली बार नहीं है जब एफिल टावर में आग लगी है। इससे पहले जनवरी 1956 में टावर के टेलीविजन ट्रांसमिशन रूम में आग लग गई थी जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ था। 

1889 में हुआ निर्माण

एफिल टावर मेटल से बना स्ट्रक्चर है जो कि पूरी दुनिया में फ्रांस की पहचान बन चुका है। इसका निर्माण 1887 से 1889 के बीच गुस्ताव एफिल और उनकी कंपनी ने किया। इन्ही की वजह से इसे एफिल टावर कहा जाता है। इसे 1889 के पेरिस विश्व मेले के लिए तैयार किया गया था।

 

इसे एक अस्थायी स्ट्रक्चर के रूप में तैयार किया गया था, जिसे तोड़ दिया जाना था लेकिन यह इतना शानदार था कि काफी लोकप्रिय हो गया और आज इसे फ्रांस की पहचान के रूप में देखा जाता है।