इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग का खामियाजा वहां की आम जनता भुगत रही है। युद्धग्रस्त स्थिति में हजारों की संख्या में लोग घायल हैं, दूसरी तरफ इजरायल के फरमान के बाद उत्तरी गाजा का इकलौता अस्पताल अल-अवादा भी खाली करा लिया गया है। अब पूरे इलाके में कोई अस्पताल नहीं है, जहां घायल लोगों को इलाज मिल सके। यह वहां का आखिरी अस्पताल था, जहां स्वास्थ्य सेवाएं चालू थीं। इजरायली सेना ने पूर अस्पताल को खाली करने के आदेश दिए हैं। अब इस अस्पताल पर भी ताला लटकेगा।

गाजा के उत्तरी हिस्से में अब कोई अस्पताल नहीं है, जहां लोग अपना इलाज करा सकें। इजरायली सेना ने तत्काल अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया था। ऐसा तब हो रहा है जब दोनों पक्षों की ओर से युद्ध विराम समझौते को जारी रखने की कवायद की जा रही है।

हमास का कहना है कि वह युद्ध विराम समझौतों को लेकर अमेरिकी योजना की समीक्षा कर रहा है। दूसरी तरफ इजरायल, हमास के खिलाफ जंग को रोकने के लिए तैयार नहीं है। गाजा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि इजरायल 24 घंटों में कम से कम 72 लोगों ने जान गंवाई है। 

यह भी पढ़ें: गाजा में इजरायल ने भूख को बनाया हथियार, खुलेआम युद्ध अपराध कैसे, समझिए

'23 लाख लोग भुखमरी का शिकार'
संयुक्त राष्ट्र ने गाजा को 'धरती का सबसे भूखा इलाका' बताया है। इजरायल ने गाजा में मानवीय मदद की आपूर्ति लगभग रोक दी है, जिससे वहां के 23 लाख लोग भयंकर भुखमरी के कगार पर हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता जेन्स लार्के ने कहा कि गाजा में भोजन की आपूर्ति बेहद कम है, जिसकी वजह से भुखमरी की नौबत आ गई है।

'इजरायल ने मदद की राह रोक दी'
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल की पाबंदियों की वजह से गाजा में लोगों तक मदद पहुंचाना सबसे जोखिम भरा काम हो गया है। लोगों तक टुकड़ों में मदद पहुंच रही है। यह सबसे मुश्किल स्थिति है। लोगों तक मदद इजराइल और अमेरिका समर्थित एक नई संस्था, गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) के जरिए पहुंच रही है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में 'फ्री फिलिस्तीन' का नारा लगाने वाली मेघा वेमुरी कौन हैं?

 

अस्पताल के बाहर IDF का हमला
शुक्रवार को अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन पर इजरायली सैनिकों ने 20 लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें कई लोग मारे गए। इजरायल की ओर से बम भी दागे जा रहे हैं। गाजा में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।