जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट LH752 को बम की धमकी मिलने के बाद हवा में ही यू-टर्न लेकर वापस लौटना पड़ा। फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी मिलने के बाद इसे हैदराबाद नहीं आने दिया गया। इस फ्लाइट को तभी वापस भेज दिया गया, जब इसने भारत के एयरस्पेस में एंट्री भी नहीं की थी। 


यह फ्लाइट रविवार शाम 5.44 बजे जर्मनी से रवाना हुई थी और इसे सोमवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करना था। हालांकि, लुफ्थांसा एयरलाइंस ने बताया कि उन्हें लैंड करने की अनुमति नहीं मिली। जबकि, हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी।

 

यह भी पढ़ें-- 'कन्हैया राख हो गया,' विमान हादसे में मरा पोता, चीख रही है बेघर दादी

लुफ्थांसा एयरलाइंस ने क्या बताया?

लुफ्थांसा एयरलाइंस ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि 'हमें हैदराबाद में लैंड करने की परमिशन नहीं मिली, जिस कारण यू-टर्न लेकर वापस आना पड़ा।'

 


एयरलाइंस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, 'सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट वापस लौट आई है।' एयरलाइंस ने बताया कि इस विमान में सवार यात्री सोमवार को दूसरी फ्लाइट से हैदराबाद जाएंगे।

यह भी पढ़ें-- विमान हादसा: हर टुकड़ा सबूत, ब्लैक बॉक्स पर नजरें, अब तक क्या पता चला?

यात्रियों ने क्या कहा?

विमान में सवार यात्रियों ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर ही ठहरने की व्यवस्था की जा रही है, क्योंकि उनकी फ्लाइट को रिशेड्यूल किया गया है।


अपनी मां से मिलने जा रही एक महिला यात्री ने बताया, 'हम 15 मिनट पहले ही फ्रैंकफर्ट लौटे हैं और हमें बस इतना बताया गया है कि हैदराबाद में फ्लाइट को लैंड करने की परमिशन नहीं मिली।' उन्होंने बताया, 'सब सही चल रहा था और हवा में करीब दो घंटे रहने के बाद हमें बताया गया कि हम फ्रैंकफर्ट लौट रहे हैं।'