गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में एक मीटिंग में खुलासा किया कि कंपनी ने निदेशकों और वीपी सहित अपने मैनेजर स्तर के पदों में 10% की कटौती की है। कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर रही है।
ओपन एआई जैसे प्रतिद्वंद्वियों से बढ़ते कॉम्पटीशन के बीच कंपनी अपनी पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है, जिससे इसके सर्च इंजन के दबदबे को खतरा है।
यह पहली बार नहीं है कि जब टेक कंपनी गूगल ने ऐसा किया है। कंपनी पिछले दो सालों से अपने ऑपरेशन को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है।
बड़े पदों में हुई है कटौती
रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष तीन खास तरह के पदों में 10% की कटौती की गई है। इनमें मैनेजर, डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट शामिल हैं।
रिपोर्ट में गूगल के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि इनमें से कुछ भूमिकाओं या पदों को गैर-प्रबंधकीय पदों में बदल दिया गया है, जबकि अन्य को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
पहले भी की जा चुकी है छंटनी
छंटनी का यह काम 2022 में तब शुरू हुआ जब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने घोषणा की थी कि कंपनी को 20% अधिक कुशल बनाया जाएगा। पिछले साल, इसे अमली जामा पहनाने के दौरान 12,000 से अधिक कर्मचारियों की भारी छंटनी की गई थी।
गूगल ने कहा था कि यह छंटनी इसलिए की गई है ताकि कामकाज और कर्मचारियों के बीच एक तारतम्य बनाया जा सके।