हमास चरमपंथी समूह ने चार बंधकों के नाम पब्लिश किए हैं जिन्हें गाजा पट्टी में सीजफायर के तहत आज रिहा किया जाएगा। हमास ने यह नाम शुक्रवार (24 जनवरी) को जारी किए और आज इन्हें रिहा किया जाएगा। इसके बदले में, इजरायल भी दर्जनों फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा।
हमास ने एक बयान में कहा कि चार इजरायली महिलाओं - करीना एरीव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग को शनिवार को रिहा किया जाएगा। रिहा होने वाली चार महिलाओं का नाहल ओज सैन्य अड्डे से अपहरण किया गया था। ये सभी इजरायल रक्षा बलों के लिए काम करती थीं।
बंधकों के रिश्तेदारों ने पीएम नेतन्याहू से की अपील
इस बीच गाजा में बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों ने शुक्रवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सभी शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनके रिश्तेदारों की रिहाई के लिए दबाव बनाए रखने का आह्वान किया है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच छह सप्ताह का युद्ध विराम छठे दिन में प्रवेश कर गया है।
शनिवार दोपहर को रिहा किया जाएगा
पिछले शनिवार को युद्ध विराम के पहले दिन तीन इजरायली महिलाओं और 90 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहा किया गया था। वहीं, इजराइल ने रिहा की गई प्रत्येक इजराइली महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने का वादा किया है। अधिकारियों का अनुमान है कि इस व्यवस्था के तहत 200 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले चार बंधकों को रिहा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: इजरायली बंधकों को हमास से जो गिफ्ट मिला, उसमें क्या है?
15 महीने का संघर्ष
15 महीने के संघर्ष ने गाजा को बर्बाद कर दिया है। 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले के बाद से इजरायली सेना ने भारी बमबारी की। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने संघर्ष के दौरान 47,000 से अधिक फिलिस्तीनियों के मारे जाने की सूचना दी है।