दक्षिणी स्पेन के कोर्डोबा प्रांत में 18 जनवरी की शाम एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दो हाई-स्पीड ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसा अदमूज इलाके के पास हुआ, जहां एक ट्रेन पटरी से उतरकर पास के दूसरे ट्रैक पर पहुंच गई और उल्टी दिशा से आ रही ट्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक ट्रेन पटरी से उतरकर नीचे खाई में जा गिरी।
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, यह हाल के वर्षों में स्पेन की सबसे गंभीर रेल दुर्घटनाओं में से एक मानी जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कई यात्री इमरजेंसी हथौड़ों से खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे और गंभीर चोटों से बच गए।
यह भी पढ़ें- गाजा में शांति लाने में मदद करेंगे PM मोदी? डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा न्योता
भूकंप जैसा लगा झटका
यूरो न्यूज के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि भूकंप जैसा महसूस हुआ। टक्कर के बाद ट्रेन में आग लग गई और धुआं निकलने लगा, जिसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही मेडिकल टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग मलबे से बचने के लिए खिड़कियों से बाहर निकल रहे हैं, जबकि कई डिब्बे एक तरफ झुके हुए थे।
प्रशासन की जानकारी
रेल ऑपरेटर ADIF के अनुसार, मलागा-मैड्रिड रूट पर चल रही ट्रेन का पिछला हिस्सा कॉर्डोबा के पास शाम करीब 7:45 बजे पटरी से उतर गया और दूसरी पटरी पर चला गया। इसके बाद उसकी टक्कर मैड्रिड-हुएल्वा रूट पर चल रही ट्रेन से हो गई। पहली ट्रेन में करीब 300 यात्री सवार थे, जबकि दूसरी ट्रेन में लगभग 200 यात्री मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- नेतन्याहू को ट्रंप ने दिया धोखा? अमेरिका के नए 'UN' से इजरायल क्यों खफा?
स्पेन सरकार ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। अब तक 73 घायलों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और जांच में एक महीने से ज्यादा समय लग सकता है।
कोर्डोबा के फायर चीफ फ्रांसिस्को कारमोना ने स्पेनिश नेशनल रेडियो RNE को बताया कि एक ट्रेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसके कम से कम चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बचाव कार्य में स्पेन की सैन्य आपातकालीन राहत इकाइयों के साथ-साथ अन्य एजेंसियां भी शामिल रहीं, जबकि रेड क्रॉस ने स्वास्थ्य सेवाओं में सहायता की।
