रूस के ऊफा में गुरुवार 6 नवंबर को 19 दिनों से लापता इंडियन स्टूडेंट की लाश शहर के डैम के पास से बरामद की गई है। राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ के गांव कफनवाड़ा के रहने वाले अजीत सिंह चौधरी ने MBBS की पढ़ाई के लिए बश्कीर मेडिकल यूनिवर्सिटी में 2023 में एडमिशन लिया था। रूस में भारतीय दूतावास की तरफ से तुरंत कोई बयान नहीं आया है लेकिन दूतावास ने परिवार को अजीत के मौत के बारे में जानकारी दी थी।
अजीत 19 अक्टूबर से लापता था। खबरों की मानें तो वह अपने हॉस्टल से करीब 11 बजे दूध लेने के लिए निकला पर कभी वापस नहीं आया। अलवर सारस डेरी चेयरमेन नितिन सांगवान ने बताया कि अजीत की बॉडी व्हाइट नदी के डैम के पास मिली है।
यह भी पढ़ें- 10 मारे, 27 को मारने की कोशिश; मरीजों की हत्या करने वाली नर्स को उम्रकैद
कांग्रेस नेता का बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अलवर ने कहा कि अजीत के कपड़े, फोन और जूते 19 दिन पहले नदी किनारे मिले थे। उनका आरोप है कि मृतक के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना घटी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'रूस में दिवाली से लापता अलवर के लक्ष्मणगढ़ निवासी और MBBS के छात्र अजीत सिंह चौधरी का शव मिलने की खबर से मन व्यथित है। कफनवाड़ा गांव के अजीत को उनके परिवार ने बड़ी उम्मीदों और परिश्रम के साथ पैसे जुटाकर डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए रूस भेजा था। करीब 19 दिन पहले वहां नदी किनारे अजीत के कपड़े, मोबाइल और जूते मिले थे।'
आगे उन्होंने लिखा, '22 साल के लड़के की गुमशुदगी की खबर से परिवार बेहद विचलित हो गया था, पूरा परिवार कुशलता के लिए प्रयास और प्रार्थना कर रहा था।'
यह भी पढ़ें- 1.5 लाख लोगों की हत्या, 40 लाख ने देश छोड़ा, सूडान में क्या चल रहा?
MEA से मदद की मांग
कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से छात्र की बॉडी को भारत लाने में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'लड़के के साथ संदिग्ध हालात में एक बुरी घटना हुई है। इसकी पूरी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। परिवार को अब आपके ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने चाहिए।'
ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AIMSA) फॉरेन मेडिकल स्टूडेंट्स विंग ने भी इस मामले में विदेश मंत्री से संपर्क किया है। एसोसिएशन ने कहा, 'उसी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले उसके दोस्तों ने बॉडी की पहचान कन्फर्म कर दी है।' यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी तक छात्र की मौत पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।


