कनाडा में भारतीयों की हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब एक बार फिर कनाडा के टोरंटो में भारतीय छात्र की हत्या का मामला सामने आया है। 20 साल के शिवांक अवस्थी की टोरंटो यूनिवर्सिटी के स्कारबोरो कैंपस के पास कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि टोरंटो में यह इस साल की 41वीं हत्या है।
यह घटना 23 दिसंबर की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर में करीब 3:34 बजे क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में हुई।
पुलिस ने जारी की शिवांक की तस्वीर
पुलिस ने बताया कि उनके पास एक कॉल आया था। मौके पर पहुंची टीम ने शिवांक को गोली लगी हालत में पाया। शिवांक को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। टोरंटो पुलिस ने शिवांक की तस्वीर जारी कर जनता से जानकारी मांगी है।
भारतीय दूतावास ने क्या कहा?
शिवांक की मौत पर भारतीय दूतावास ने दुख जताया है। टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने X पर पोस्ट कर बताया कि वह शिवांक के परिवार की मदद कर रही है।
दूतावास ने कहा, 'हम टोरंटो यूनिवर्सिटी के स्कारबोरो कैंपस के पास एक घातक गोलीबारी की घटना में एक युवा भारतीय स्टूडेंट शिवांक अवस्थी की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं।' दूतावास ने बताया कि वह परिवार के संपर्क में है।
पिछले हफ्ते हुई थी हिमांशी की हत्या
पिछले हफ्ते ही टोरंटो में 30 साल की भारतीय महिला हिमांशी खुराना की हत्या कर दी गई थी। स्ट्रेचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट डब्ल्यू क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के एक दिन बाद पुलिस को उसकी बॉडी एक घर में मिली थी। पुलिस ने इस मामले में 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी के खिलाफ फर्स्ट-डिग्री हत्या का वारंट भी जारी किया। पुलिस ने बताया कि गफूरी भी टोरंटो का रहने वाला है और उसके साथ शिवानी रिलेशनशिप में थी।
