इजरायल और हमास के बीच 15 महीने बाद सीजफायर हो गया है। सीजफायर के तहत, इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है और हमास इजरायली बंधकों को। सीजफायर के बाद हमास ने तीन महिला बंधकों- रोमी गोनेन, एमिली डमारी और डेरोन स्टीनब्रेचर को छोड़ दिया। हमास ने इन बंधकों को एक गिफ्ट हैंपर भी दिया है।


इन तीनों महिला बंधकों को रिहाई के वक्त हमास की मिलिट्री विंग कसाम ब्रिगेड ने ये गिफ्ट हैंपर दिया। इस हैंपर पर कसाम ब्रिगेड का लोगो भी लगा है। इसे एक तरह से हमास का प्रोपेगैंडा ही माना जा रहा है।

हमास और इजरायल ने जारी किया वीडियो

बंधकों की रिहाई को लेकर हमास और इजरायल ने वीडियो जारी किया है। हमास की ओर से जारी वीडियो में दिख रहा है कि तीनों महिला बंधकों को एक पेपर बैग दिया जा रहा है। इस पर हमास की मिलिट्री विंग इज्ज अद-दीन अल-कसम ब्रिगेड का लोगो है। इसमें एक सर्टिफिकेट है, जिसपर बंधक के शहर का नाम, उसका इजरायली आईडी नंबर और उस जगह का नाम लिखा है जहां से उसे बंधक बनाया गया था। इस सर्टिफिकेट पर अल-कसम ब्रिगेड कमांड के साइन हैं।

 

इस गिफ्ट हैंपर वाले बैग में क्या-क्या है?

रोमी गोनने के परिवार ने सीएनएन को बताया कि इस बैग में एक सर्टिफिकेट, नेकलेस और कुछ तस्वीरें थीं। इस बैग को इजरायली की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेत ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि सर्टिफिकेट में हिब्रू और अरबी भाषा में 'रिहाई का फैसला' लिखा है। द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, बैग में बंधकों की तस्वीरें हैं।

 

हमास के कब्जे में कितने बंधक

7 अक्तूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला कर लिया था। हमास के लड़ाकों ने किबुत्ज में घुसकर 251 नागरिकों को बंधक बना लिया था। अब भी हमास के कब्जे में 91 बंधक हैं और इनमें 34 शव हैं। पिछले साल नवंबर में सीजफायर के दौरान हमास ने 109 बंधकों को रिहा किया था। 8 बंधकों को इजरायली सेना ने सुरक्षित बचा लिया था। जबकि 40 बंधक मारे जा चुके हैं। 

इजरायल और हमास की सीजफायर डील क्या है?

इजरायल और हमास के बीच हुई सीजफायर डील का पहला चरण 42 दिन यानी 6 हफ्ते लागू रहेगा। इस दौरान हमास 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। बदले में इजरायल फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा। दूसरे चरण में युद्ध का स्थायी अंत होगा। इसमें हमास बाकी बचे बंधकों को छोड़ेगा और इजरायली फिलिस्तीनी कैदियों का। तीसरे और आखिरी चरण में गाजा का पुनर्निर्माण होगा। 

इजरायल-हमास युद्ध में हजारों मौतें

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग जारी है। उस दिन हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी। साथ ही 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद गाजा में इजरायल ने जंग छेड़ दी। इस जंग में अब तक 46,788 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।