इजरायल पर सीजफायर तोड़ने का आरोप लग रहा है। हमास का दावा है कि इजरायल ने सीजफायर तोड़कर गाजा पर बमबारी की है, जिसमें 80 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।


न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि गाजा में इजरायली बमबारी में हमास के सिक्योरिटी ऑफिशियल महमूद अबु वत्फा की भी मौत हो गई है। दावा है कि इन हमलों में गाजा में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, 150 से ज्यादा फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गाजा पर बमबारी से पहले इजरायल ने अमेरिका से चर्चा भी की थी।

 

यह भी पढ़ें-- इजरायल को धमकी, अमेरिका से टक्कर; कितना ताकतवर है हूती?

इजरायल ने तोड़ दिया सीजफायर?

इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर हो गया था। मगर अब इजरायल ने इस समझौते को इसलिए तोड़ दिया है, क्योंकि हमास ने बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया है।


इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी सेना को गाजा में 'कड़ी कार्रवाई' करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि हमास ने बंधकों को रिहा करने से मना कर दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'इजरायल अब से हमास के खिलाफ और कड़ी सैन्य कार्रवाई करेगा।'

 

कहां-कहां हुई बमबारी?

फिलिस्तीनी सिविल इमरजेंसी सर्विसेस ने दावा किया है कि इजरायल ने गाजा पर कम से कम 35 हवाई हमले किए हैं। बताया जा रहा है कि गाजा के डेर अल-बलाह में 3 घरों पर हमला किया गया। गाजा में भी एक इमारत पर बमबारी हुई है। इसके अलावा खान यूनिस और राफा में भी इजरायल ने हमला किया है।

 

यह भी पढ़ें-- क्या जिन्ना की 'दगाबाजी' है बलूचिस्तान की अशांति की जड़? पढ़िए

क्यों टूटा सीजफायर?

इजरायल और हमास के बीच जनवरी में सीजफायर समझौता हुआ था। समझौते का पहला चरण 6 हफ्ते यानी 42 दिन लागू रहा। इस दौरान इजरायल ने लगभग 2 हजार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया। बदले में हमास ने 33 बंधकों को छोड़ा।


सीजफायर डील का पहला चरण खत्म हो गया है। दावा है कि हमास ने बाकी 60 बंधकों को रिहा करने से मना कर दिया है। हमास पर दबाव बनाने के लिए इजरायल ने गाजा को ब्लॉक कर दिया था, जिससे लोगों को मिलने वाली मानवीय सहायता रुक गई थी। हालांकि, अब इजरायली पीएम नेतन्याहू ने गाजा में हमास के खिलाफ फिर से हमले तेज करने के निर्देश दे दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें-- 4 हिस्से, मकसद आजाद बलूच, BLA के बनने से फैलने तक की कहानी क्या है?

इजरायल-हमास युद्ध में हजारों मौतें

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग जारी है। उस दिन हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी। साथ ही 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद गाजा में इजरायल ने जंग छेड़ दी। इस जंग में अब तक करीब 48 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।