अमेरिका के सबसे बड़े यौन अपराधियों में से एक जेफ्री एपस्टीन की कुछ और तस्वीरें रिलीज की गई हैं। डेमोक्रेटस्ट की हाउस ओवरसाइट कमेटी ने गुरुवार को एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी तस्वीरें जारी कीं। इस बार 60 से ज्यादा तस्वीरें जारी की गईं। पिछले हफ्ते ही कमेटी ने 19 तस्वीरें जारी की थीं।
अब जो नई तस्वीरें जारी की गई हैं, उनमें से दो में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स भी हैं। बिल गेट्स लड़कियों के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरें जारी करते समय लड़कियों के चेहरे ब्लर कर दिए गए हैं। इससे पहले भी जो पिछले हफ्ते तस्वीरें जारी की गई थीं, उनमें बिल गेट्स नजर आ रहे थे।
68 तस्वीरों में कई विदेशी महिलाओं के पासपोर्ट और एपस्टीन की तीन महिलाओं के साथ एक तस्वीर भी शामिल है। यह तस्वीरें दिखाती हैं कि एपस्टीन की कई हाई प्रोफाइल और ताकतवर हस्तियों के साथ संबंध थे।
हालांकि, तस्वीरों में जो लोग दिखाई दे रहे हैं, जरूरी नहीं कि वे भी गलत काम में शामिल हों। बहुत सी हस्तियों का दावा है कि उन्हें नहीं पता था कि जेफ्री एपस्टीन किस तरह के काम में शामिल था।
यह भी पढ़ें-- तुर्की को घेरने का बड़ा प्लान, इजरायल 3 देशों के साथ कौन सी सेना बना रहा?
नई तस्वीरों में क्या-क्या है?
रिलीज हुई नई तस्वीरों में बिल गेट्स दो अलग-अलग तस्वीरों में महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में फिलॉसफर नोम चॉम्स्की भी हैं, जो एपस्टीन के साथ प्लेन में बैठे हैं। कंजर्वेटिव नेता स्टीव बैनन और फिल्म डायरेक्टर वुडी एलन भी तस्वीरों में दिख रहे हैं।

CNN के मुताबिक, बिल गेट्स के प्रवक्ता ने पहले कई बार इस बात से इनकार किया है कि एपस्टीन ने कभी उनके लिए काम किया था। गेट्स ने भी 2021 में CNN को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'एपस्टीन के साथ समय बितान एक बहुत बड़ी गलती थी।'
वहीं, नोम चॉम्स्की के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने एक बार एपस्टीन के लिए रिकमेंडेशन लेटर लिखा था। एपस्टीन के साथ साइंस और फिलॉसफी के बारे में बात की थी। 2015 में एपस्टीन ने उन्हें अपने एक घर में रहने के लिए इनवाइट किया था।
नई तस्वीरों में यूट्यूब के पूर्व सीईओ सालार कामंगर, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन और न्यूयॉर्क टाइम्स के कॉलमिस्ट डेविड ब्रूक्स की तस्वीरें भी हैं।
डेविड ब्रूक्स ने पिछले महीने ही एक ओपिनियन में उन लोगों की आलोचना की थी जो एपस्टीन को अभी भी सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स के एक प्रवक्ता ने CNN से कहा कि 'एक पत्रकार के तौर पर डेविड ब्रूक्स नियमित रूप से जाने-माने और बिजनेस लीडर्स से बात करने के लिए इवेंट्स में जाते हैं, ताकि वह अपने कॉलम के लिए जानकारी जुटा सकें। 2011 के इस इवेंट में भी ऐसा ही हुआ था। ब्रूक्स का इस डिनर में एक बार शामिल होने से पहले या बाद में उनसे कोई संपर्क नहीं था।'
यह भी पढ़ें-- ब्रिटेन में क्यों बढ़ रहे दुष्कर्म के केस, समस्या कितनी विकराल; आंकड़ों से समझिए
महिलाओं के शरीर पर लिखे मैसेज
कई तस्वीरों में महिलाओं के शरीर के कई हिस्से भी दिख रहे हैं, जिन पर मैसेजेस लिखे हैं। ये मैसेजेस रूसी लेखक व्लादिमीर नाबोकोव के विवादित नोवेल 'लोलिता' से लिए गए हैं।
तस्वीरों में वॉट्सऐप चैट का एक स्क्रीनशॉट भी शामिल है, जिसमें एक व्यक्ति लड़िकयां भेजने की बात कर रहा है।

मैसेज में लिखा है, 'मुझे नहीं पता, किसी और को भेजने की कोशिश करो। मेरी एक दोस्त स्काउट है, उसने आज मुझे कुछ लड़कियां भेजी हैं लेकिन वह हर लड़की के लिए 1 हजार डॉलर मांगती है। मैं तुम्हें अभी लड़कियां भेजूंगा। शायद कोई J के लिए अच्छी हो?'
इसके बाद उस मैसेज में उस व्यक्ति ने एक लड़की का नाम, उम्र, हाइट, वजन और शहर सहित कई डिटेल दी है।
यह भी पढ़ें-- US-UK ही नहीं, PAK भी जा रहे भारतीय; क्यों नागरिकता छोड़ रहे हैं लाखों लोग?
एपस्टीन के खजाने से मिली थीं 95,000 तस्वीरें
हाउस कमेटी ने जेफ्री एपस्टीन की प्रॉपर्टी से 95 हजार से ज्यादा तस्वीरें मिली थीं। अब तक कुछ ही तस्वीरें जारी की गई हैं। अब तक जारी की गई तस्वीरों में जेफ्री एपस्टीन के साथ कई बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं। इनमें जेफ्री एपस्टीन के घर की तस्वीरें और उसके नहाने की तस्वीरें भी हैं।
पिछले हफ्ते हाउस कमेटी ने जो तस्वीरें जारी की थीं, उनमें से एक तस्वीर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की है, जिनमें वह 6 महिलाओं के साथ नजर आ रहे हैं। यह ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर हैं, जिसमें महिलाओं के चेहरे छिपाए गए हैं।

कमेटी ने जो तस्वीरें जारी की हैं, वे 1 जनवरी 1990 से 10 अगस्त 2019 के बीच जेफ्री एपस्टीन की प्रॉपर्टी पर ली गई थीं। अगस्त 2019 में जेल में ही जेफ्री एपस्टीन ने सुसाइड कर ली थी।
