अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन का कार्यकाल अब कुछ ही दिन का बचा है। इस बीच बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गाजा में सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर समझौते पर चर्चा की है।
फोन पर हुई बातचीत
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन और नेतन्याहू के बीच फोन पर बात हुई। इस दौरान बाइडेन ने नेतन्याहू से सीजफायर डील को लेकर अपडेट लिया। इसके साथ ही इजरायली प्रतिनिधिमंडल की शर्तों पर भी चर्चा की गई।
कहां अटकी है डील?
इससे पहले बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जैक सुलिवान ने कहा था कि वो एक डील करने के काफी करीब थे, लेकिन हमास के कारण ये अटक गई। सुलिवान ने कहा, 'हम इस डील को पूरा करने के लिए अभी भी अपने बचे हुए कार्यकाल के एक-एक दिन का भरपूर उपयोग कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि बाइडेन हर दिन इसे लेकर अपडेट ले रहे हैं।
ट्रंप ने जंग खत्म करवाने की खाई है कसम
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में इजरायल और हमास की जंग खत्म करवाने और मध्य पूर्व में शांति बहाल करने की कसम खाई है। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कतर के दोहा में सीजफायर और शांति समझौते पर बात चल रही है। इस मध्यस्थता में अमेरिका, मिस्र, कतर, इजरायल और हमास शामिल हैं। दोहा में इस बातचीत के दौरान मध्य पूर्व के नए राजदूत स्टीव विटकॉफ भी शामिल हुए थे।