जेल में बंद गैंस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि अनमोल बिश्नोई पर अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करने, बाबा सिद्दीकी की हत्या की प्लानिंग में शामिल होने जैसे कई गंभीर आरोप हैं। अनमोल बिश्नोई घटना के बाद देश छोड़कर भाग गया था, और भारतीय एजेंसीयां इसकी खोज में जुटी हुई थीं।
कुछ ही समय पहले अमेरिकी अधिकारियों ने अनमोल के अमेरिका में होने की पुष्टि की थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस द्वारा उसके प्रत्यर्पण का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी कड़ी में अब खबर मिल रही है कि अनमोल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सलमान के घर फायरिंग करने का है आरोप
हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी अनमोल बिश्नोई की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के ईनाम देने की घोषणा की थी। बता दें कि अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के बाद लॉरेंस और अनमोल को वॉन्टेड घोषित किया था और चार्जशीट में इन्हीं दोनों को मुख्य आरोपी के रूप में दर्ज किया गया है। अनमोल ने ही इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी।
अनमोल और लॉरेंस बिश्नोई का नाम एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के केस में भी आरोपी के रूप में दर्ज है। इसके साथ पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी अनमोल बिश्नोई आरोपी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल पर अबतक 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे जोधपुर जेल में बंद किया गया था। 2021 में उसे जमानत पर रिहा किया गया था।