अमेरिका की लॉस एंजेलिस में लगी खतरनाक आग ने लोगों के घरों को तहस-नहस कर दिया है। हजारों निवासियों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। आग की लपटें पैसिफिक पैलिसेड्स क्षेत्र में लगभग 3,000 एकड़ (1,200 हेक्टेयर) भूमि को नष्ट कर चुकी है और अब ये और तेजी से फैल रही है।
वहीं, तेजी से चल रही हवाओं के कारण यहां कि स्थिति और खराब हो रही है। व्यापक स्तर पर फैली इस दहशत को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। दरअसल, आग लगातार भड़क रही है।
आग की चपेट में करोड़ो घर
इस भीषण आग ने सांता मोनिका पहाड़ियों में बने करोड़ो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन कर्मी के अधिकारी बीएमडब्ल्यू, टेस्ला और मर्सिडीज जैसे लक्जरी कारों सहित लावारिस वाहनों को सड़क से हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है। इलाके को खाली करने के कारण यहां किसी के मरने या घायल होने की अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। लगभग 30 हजार से अधिक लोगों को इस इलाके को खाली करने का आदेश दिया गया है।
लॉस एंजेलिस में जंगल की आग पर अब तक क्या अपडेट?
दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक भयंकर तूफान के बीच लॉस एंजेलिस में एक अपस्केल क्षेत्र में जंगल की आग भड़क उठी। यह आग सुबह के समय भड़की और तेजी से फैलने लगी। बता दें कि यह आग उस समय लगी जब क्षेत्र में मौसमी सांता एना हवाएं चल रही थीं। मौसम विभाग ने अलर्ट किया था कि यह तूफान एक दशक में सबसे खराब तूफान बन सकता है। हवा की गति 100 मील (160 किलोमीटर) प्रति घंटे तक होने की उम्मीद है।
30,000 लोगों को निकालने का आदेश
आग ने सबसे पहले पश्चिमी लॉस एंजेलिस के पैसिफिक पैलिसेड्स पड़ोस में लगभग 2 वर्ग मील भूमि को अपनी चपेट में लिया। लॉस एंजेलिस अग्निशमन विभाग की प्रमुख क्रिस्टिन क्रॉली ने कहा कि किसी की मौत या घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। तेजी से फैलती लपटों को देखते हुए लगभग 30,000 लोगों को निकालने का आदेश दिया गया।
कार्यवाहक मेयर और लॉस एंजेलिस सिटी काउंसिल के अध्यक्ष मार्कीस हैरिस-डॉसन ने घोषणा की कि अमेरिकी शहर ने आग पर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। आग और तेज हवाओं के कारण मंगलवार शाम तक 28,300 घरों में बिजली नहीं थी। गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा कि राष्ट्रपति ने कैलिफोर्निया को आग से निपटने में मदद के लिए संघीय सहायता को मंजूरी दे दी है।