मेक्सिको में शनिवार को एक भीषण हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया। सोनोरा राज्य के हर्मोसिल्लो शहर में स्थित एक वाल्डो सुपरमार्केट में हुए भयंकर विस्फोट ने भारी तबाही मचा दी, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में कई नाबालिग भी शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब पूरा देश ‘डे ऑफ द डेड’ (मृतकों का दिवस) मना रहा था। स्थानीय सुरक्षा विभाग ने कहा है कि यह धमाका किसी हमले या हिंसक घटना से जुड़ा नहीं था।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर आपातकालीन सेवाओं, दमकल कर्मियों और पुलिस की टीमें पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। राज्य के गवर्नर अल्फोंसो डुराजो ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'दुर्भाग्य से, जिन लोगों के शव मिले हैं उनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं।' उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज हर्मोसिल्लो के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- शिक्षक पर 48 लाख का जुर्माना, छात्र को 0 अंक, नकल पर सख्त हुआ UAE
सोनोरा के गर्वनर ने की पुष्टी
मेक्सिको के सोनोरा राज्य की राजधानी हर्मोसिल्लो में शनिवार को एक डिपार्टमेंटल स्टोर में हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। राज्य के गवर्नर अल्फोंसो डुराजो ने एक वीडियो संदेश में बताया कि मृतकों में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'अब तक 23 लोगों की मौत और 11 के घायल होने की पुष्टि हुई है। यह सोनारा के लिए बेहद दुखद दिन है, खासकर उन परिवारों के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया।'
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में गंभीर जल संकट? भारत के कदम को लेकर सामने आई रिपोर्ट
शहर के बीचो-बीच हुआ धमाका
यह धमाका हर्मोसिल्लो शहर के केंद्र में स्थित वाल्डो स्टोर में हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरी इमारत में आग लग गई और देखते ही देखते भारी धुआं और आग की लपटों ने पूरे इलाके को घेर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आग में जलती कारें और धुएं से भरी इमारतें देखी जा सकती हैं।
दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए कई घंटे तक राहत कार्य किया। गवर्नर डुराजो ने कहा कि राज्य सरकार इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देगी। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा, 'राज्य सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों की हर तरह से सहायता करेगी।' वहीं, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शेनबाम ने भी गहरा दुख जताया और कहा, 'हर्मोसिल्लो के स्टोर में लगी आग में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। हमने केंद्र सरकार की ओर से एक विशेष सहायता टीम को प्रभावित लोगों की मदद के लिए भेजा है।
