बैंकॉक में बिम्सटेक डिनर आयोजित किया गया, जिसमें बड़े नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की अंतिरम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली समेत कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। थाइलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा ने इस भोज की मेजबानी की। इस आयोजन की युनूस कार्यालय ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। एक पोस्ट में युनूस को पीएम मोदी के बगल में बैठे देखा जा सकता है। दोनों नेताओं के एक साथ दिखने को लेकर अब खास चर्चा हो रही है क्योंकि दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में कई तनाव देखने को मिला था।

 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने का तरीका क्या है? देशों पर क्या होगा असर


पीएम मोदी और युनूस का एकसाथ दिखना क्यों खास?

दोनों शीर्ष नेताओं का एक साथ दिखना कई मायनों में खास माना जा रहा है। दरअसल, अगस्त 2024 में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने से भारत और बांग्लादेश के संबंधों में तनाव देखा गया है। इस तनाव का मुख्य कारण बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए हमले और कट्टरपंथी इस्लामी ताकतों का उदय रहा है, जिससे भारत भी चिंतित है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी और मोहम्मद युनूस के बीच BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना है। यह बैठक दोनों देशों के बीच उत्पन्न मुद्दों को हल करने और संबंधों में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 

 

चीन का दौरा, भारत पर टिप्पणी

इससे पहले मोहम्मद युनूस ने हाल ही में चीन की यात्रा के दौरान भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के बारे में टिप्पणी की थीं, जिससे भारतीय राजनेताओं ने नाराजगी जताई थी। ऐसे में बैंकॉक में दोनों नेताओं की यह बैठक और उनकी संभावित बातचीत पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

 

यह भी पढ़ें: 10 दिन पहले हुई सगाई, प्लेन क्रैश में खत्म पायलट की जिंदगी


BIMSTEC क्या?

BIMSTEC (बिमस्टेक) यानी Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation एक क्षेत्रीय संगठन है, जो बंगाल की खाड़ी से सटे देशों को आपस में जोड़ता है। हालिया बिमस्टेक आयोजन 2 से 3 अप्रैल को थाइलैंड में आयोजित किया गया था। BIMSTEC के सदस्य देशों में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका और थाईलैंड हैं।

 

यह भी पढे़ं: रात 2.30 बजे वक्फ बिल राज्यसभा से भी पास, विपक्ष के पास क्या है रास्ता

पीएम मोदी की भागीदारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, डिजिटल साझेदारी और ब्लू इकोनॉमी पर जोर दिया। थाई प्रधानमंत्री और अन्य राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। बता दें कि BIMSTEC भारत के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है जैसे-यह 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अलावा भारत की पूर्वोत्तर राज्यों की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने का माध्यम है।