नेपाल में शुक्रवार की शाम को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 बताई जा रही है। इसका प्रभाव काफी दूर तक था जिसकी वजह से उत्तर भारत में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में लोगों ने झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई 20 किलोमीटर थी। भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 52 मिनट पर आया। अभी तक किसी तरह के जानमाल के हानि की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
कुछ दिन पहले 28 मार्च को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इस घटना में 3000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और 4500 से ज्यादा लोग घायल हुए थे और करीब 341 लोग मिसिंग थे। इस भूकंप के झटके म्यांमार के पड़ोसी देशों थाईलैंड, वियतनाम, चीन और भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। इसकी वजह से सड़कें फट गईं और बिल्डिंग्स में दरारें पड़ गई थीं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी आंकड़ों की तुलना में बहुत ज्यादा लोगों की मौतें हुई थीं और काफी एरिया में टेलीकम्युनिकेशन खराब हो गया था और कई स्थानों पर पहुंचना काफी मुश्किल हो गया था।