अमेरिका के सबसे बड़े अखबारों में से एक न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) ने रक्षा मंत्रालय पेंटागन के खिलाफ ही मुकदमा दायर कर दिया है। यह मुकदमा इसलिए दायर किया गया है, क्योंकि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने हाल ही में मीडिया को लेकर नए नियम बना दिए हैं। इन नियमों की वजह से CNN, न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट जैसे मेनस्ट्रीम मीडिया हाउस को पेंटागन से बाहर कर दिया गया है। इन्हीं नियमों को न्यूयॉर्क टाइम्स ने अदालत में चुनौती दी है।


न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि ये नियम अमेरिकी संविधान के तहत मिले अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और न्याय की प्रक्रिया के अधिकारों का उल्लंघन है। दावा है कि इन नियमों से पीट हेगसेथ को ये ताकत मिल गई है कि वह अकेले फैसला कर सकते हैं कि किस रिपोर्ट को बैन करना है।


NYT सहित कई बड़ी मीडिया संस्थानों ने इन नियमों को मानने से इनकार कर दिया है। NYT ने अब नियमों के खिलाफ वॉशिंगटन की फेडरल कोर्ट में पेंटागन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। पेंटागन की तरफ से अब तक इस मामले पर कुछ कहा नहीं गया है।

 

यह भी पढ़ें-- पुतिन का दौरा, राहुल गांधी के आरोप और BJP का पलटवार; पूरी कंट्रोवर्सी समझिए

क्या है पूरा मामला?

रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने मीडिया को लेकर नए नियम बनाए हैं। इसके तहत डिफेंस से जुड़ी कोई भी रिपोर्टिंग तब तक नहीं की जा सकती, जब तक पीट हेगसेथ इसे मंजूर न कर दें। फिर चाहे वह जानकारी गोपनीय हो या न हो। 


अगर कोई पत्रकार या मीडिया संस्थान बगैर मंजूरी के ऐसा करता है तो उसे पेंटागन से बाहर निकाला जा सकता है। इसका अधिकार भी पीट हेगसेथ के पास ही है। इसका मतलब हुआ कि रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ अपनी मर्जी से किसी भी पत्रकार के पेंटागन में आने पर पाबंदी लगा सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- 111 साल पुरानी किस शरारत के चलते अरुणाचल पर दावा करता है चीन? विस्तार से समझिए

मीडिया संस्थानों ने किया विरोध

पेंटागन के इन नियमों का कई बड़े मीडिया संस्थानों ने विरोध किया है। इन नियमों के विरोध में कई पत्रकारों ने अक्टूबर में ही अपने 'एक्सेस बैज' लौटा दिए थे और पेंटागन से बाहर आ गए थे। एक्सेस बैज एक तरह का कार्ड है, जिससे पत्रकारों को पेंटागन में एंट्री मिलती है।


न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रवक्ता चार्ल्स स्टैंटलैंडर ने कहा कि यह पॉलिसी सरकार की 'नापसंद रिपोर्टिंग पर कंट्रोल करने की कोशिश' है।


अब पेंटागन के प्रेस रूम में ज्यादातर कंजर्वेटिव मीडिया आउटलेट्स से जुड़े पत्रकार ही आ रहे हैं, जिन्होंने नए नियमों को मान लिया है। मंगलवार को रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ की प्रेस सेक्रेटरी के साथ ब्रीफिंग में भी यही पत्रकार शामिल हुए थे।