जम्मू-कश्मीर का पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर देश को दहला दिया है। मंगलवार को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी थी। इस आतंकी हमले में दो विदेशियों समेत 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया है कि इस हमले से पाकिस्तान का कुछ लेना-देना नहीं है।


पहलगाम हमले पर एक टीवी चैनल से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने दावा किया, 'हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम हर जगह और हर रूप में आतंकवाद का विरोध करते हैं।'


वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस हमले पर कहा, 'अनंतनाग में हुए एक हमले में पर्यटकों की जान जाने से हम चिंतिंत हैं। जिन्होंने अपनों को खोया, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।'

 

यह भी पढ़ें-- 90 के दशक में लौट जाएगा कश्मीर! पहलगाम अटैक बर्बाद कर देगा टूरिज्म?


हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के दावे से भारत संतुष्ट नहीं है। क्योंकि, शुरुआती में जांच में सामने आया है कि हमला करने वालों में कुछ पाकिस्तानी भी थे। 


माना जा रहा है कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ भी हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह हमला तब हुआ है, जब हफ्तेभर पहले ही पाकिस्तानी आर्मी के चीफ असीम मुनीर ने कश्मीर को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था। असीम मुनीर ने कहा था, 'यह हमारे गले की नस थी, यह हमारे गले की नस है और हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को भारतीय कब्जे के खिलाफ उनके संघर्ष में अकेला नहीं छोड़ेंगे।'

 

यह भी पढ़ें-- 'जाओ मोदी को बता दो', पहलगाम में आतंकियों ने कैसे मचाया कत्लेआम?


दूसरी एक वजह यह भी है कि पहलगाम अटैक की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली है। यह पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। 


बहरहाल, इस हमले के बाद सरकार अलर्ट पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं। दिल्ली लौटते ही एयरपोर्ट पर NSA अजित डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम मोदी को ब्रीफिंग दी। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पहलगाम पहुंच गए हैं। अमित शाह ने कहा कि 'आतंक के आगे भारत झुकेगा नहीं। आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'