पाकिस्तान ने शनिवार सुबह आरोप लगाया है कि भारत ने उसके तीन वायुसेना अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने रावलपिंडी के नूर खान, चकवाल के मुरीद और झांग के रफीकी एयरबेस पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। नूर खान एयरबेस पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से सिर्फ 10 किलोमीटर दूर है। वहां पाकिस्तानी सैन्य मुख्यालय भी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने सुबह-सुबह 4 बजे जल्दबाजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और भारत पर गंभीर आरोप लगाए।
तीनों एयरबेस पर हुए हमले भारत ने ही किए हैं, इसका उन्होंने कोई सबूत नहीं दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने यह भी दावा किया कि भारत की कुछ मिसाइलें पाकिस्तान के पंजाब में गिरीं और कुछ अफगानिस्तान तक पहुंच गईं। फिर भी, उन्होंने कहा कि वायुसेना के सभी संसाधन सुरक्षित हैं।
भारत जंग कर रहा है, पाकिस्तान का दावा
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारत ने अपने लड़ाकू विमानों से हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं लेकिन पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम ने कई मिसाइलों को रोक लिया। उन्होंने भारत के इस कदम को खतरनाक बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र को युद्ध की ओर धकेल रहा है और पाकिस्तान इसका जवाब देगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में पाकिस्तान का फिर ड्रोन अटैक, सेना दे रही जवाब
'भारत भी हमारे हमले के लिए तैयार रहे'
पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, 'भारत हमारे जवाब का इंतजार करे।' प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने कोई सवाल नहीं लिया और इसे जल्दी खत्म कर दिया।
'पाकिस्तान के सारे एयर पोर्ट बंद'
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नोटिस जारी कर कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक हर तरह के हवाई यातायात के लिए बंद रहेगा। PAA ने कहा कि दोपहर 12 बजे के बाद अगली जानकारी दी जाएगी।
'26 जगहों पर पाकिस्तान ने किया ड्रोन हमला'
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात दूसरी बार भारत में 26 जगहों पर ड्रोन हमले किए। जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक पाकिस्तान ने हर मोर्चे पर ड्रोन बरसाए। भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन के हवाई अड्डों और महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश नाकाम कर दी गई। गुरुवार शाम को भी एयर डिफेंस सिस्टम ने जम्मू की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से दागी गई 8 मिसाइलों को तबाह कर दिया।
यह भी पढ़ें: 'नए कर्ज से कश्मीर में आतंक फैलाएगा पाकिस्तान,' IMF की बैठक में भारत
चरम पर है भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। यह तनाव भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ गया। भारत ने पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था।