पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि भारत उसके ऊपर कभी भी हमला कर सकता है। इस बात की पुष्टि खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने की है। दरअसल, 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए घातक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत, पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए हमला कर सकता है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के लोगों में भारी गुस्सा है और लोग पाकिस्तान के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। भारत सरकार ने भी इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत द्वारा पाकिस्तान पर जल्द ही हमला करने की बात समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा, 'हम अपनी सेना को मजबूत कर रहे हैं क्योंकि भारत की तरफ से कुछ ऐसा हो रहा है, जो युद्ध जैसा प्रतीत हो रहा है। इसलिए उस स्थिति से निपटने के लिए कुछ रणनीतिक निर्णय लेने होंगे। कुछ फैसले लिए भी गए हैं।'
भारती के हमले की संभावना के बारे में सरकार को जानकारी
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत की तरफ से बयानबाजियां बढ़ती जा रही हैं। पाकिस्तान आर्मी ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने इस बारे ज्यादा कुछ नहीं बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि भारत जल्द ही उसपर हमला कर सकता है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है और वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब 'हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।'
यह भी पढ़ें: स्पेन, पुर्तगाल, फ्रांस में बिजली गुल; ट्रेन सेवा बाधित, ट्रैफिक जाम
चीन-रूस करें जांच- पाकिस्तान
इस बीच भारत की तरफ से सिंधु जल संधि और व्यापार के नीलंबन और चौरफा दवाब को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले में किसी भी भूमिका से इनकार करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पाकिस्तान ने निष्पक्ष जांच के लिए चीन, रूस और किसी अन्य पश्चिमी देश को शामिल करने की बात कही है।
सच अंतरराष्ट्रीय दल को पता लगाने दें- आसिफ
ख्वाजा आसिफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि रूस या चीन या यहां तक कि पश्चिमी देश इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं और वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं, जिसे जांच का यह काम सौंपा जाना चाहिए कि भारत या मोदी झूठ बोल रहे हैं या वह सच बोल रहे हैं। एक अंतरराष्ट्रीय दल को पता लगाने दें।'
यह भी पढ़ें: 'छिपे हुए' हैं पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर? शाहबाज के साथ फोटो जारी
नवाज शरीफ ने युद्ध ना करने की दी सलाह
इस बीच पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके और सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत के साथ शांति बहाल करने के लिए सभी उपलब्ध राजनयिक संसाधनों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। नवाज शरीफ ने कहा कि वह भारत के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के खिलाफ हैं।
पीएम शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। दोनों नेताओं ने रविवार को लाहौर में मुलाकात की थी। इस मीटिंग में पीएम शहबाज ने पाकिस्तान सरकार द्वारा भारत के खिलाफ लिए गए फैसलों की जानकारी दी। साथ ही शहबाज ने बताया कि भारत के लिए अपने हवाई क्षेत्र को भी बंद कर दिया है और भारत के किसी भी हमले का जवाब दिया जाएगा।
सीमा पर भारत के अंडरग्राउंड बंकर तैयार
इधर भारत में जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा एलओसी के पास रहने वाले ग्रामीण अपनी हिफाजत के लिए अंडरग्राउंड बंकर तैयार कर रहे हैं। पाकिस्तान के सैन्य चौकियों के पास वाले इलाकों सलोत्री और करमारहा में रहने वाले लोग एहतियातन अपने बंकरों को खाली कर रहे हैं और उनमें जरूरी सामान भर रहे हैं। सालों तक शांत रहने के आदी हो चुके सीमा के पास रहने वाले ग्रामीण अब जंग की संभावना के लिए तैयार हैं।
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला होने के दो दिन बाद ही भारत ने साल 1960 में वर्ल्ड बैंक की मध्यस्था से सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। इसके अलावा भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद, वीजा और राजनयिक संबंध खत्म और पाकिस्तान के भारत में रह रहे लोगों को वापस उनके देश भेजने का निर्देश दिया है।