सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी आर्मी चीफ के अचानक से गायब होने की खबरों के बीच रविवार शाम को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ऑफिस ने शहबाज शरीफ औऱ जनरल असीम मुनीर के साथ फोटो शेयर की। एबोटाबाद के काकुल में ली गई इस फोटो में दिखता है कि जनरल असीम मुनीर 151वें लॉन्ग कोर्स के ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री शरीफ के दाहिने तरफ बैठे हुए हैं।
इस तरह की अफवाहें आनी शुरू हो गई थीं कि आर्मी चीफ 'गायब' हो गए हैं या रावलपिंडी के किसी बंकर में 'छिपे हुए' हुए हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के कुछ दिन पहले मुनीर ने ओवरसीज पाकिस्तानियों के इस्लामाबाद में हुए कन्वेंशन को संबोधित करते हुए एक 'भड़काऊ' भाषण दिया था।
यह भी पढ़ें: आंसू, बिछड़न और खीझ, अटारी पर पाकिस्तानियों की बेमन से वतन वापसी
‘हम दो देश हैं’
मुनीर ने कहा था, 'आपको पाकिस्तान की कहानी अपने बच्चों को बतानी हैं ताकि वे यह न भूलें हमारे दादा-परदादा ने सोचा था कि हम हिंदुओं से हर मामले में अलग हैं। हमारा धर्म अलग है, हमारे रीति-रिवाज अलग हैं, हमारी परंपराएं अलग हैं, हमारे विचार अलग हैं और हमारी महत्त्वाकांक्षाएं अलग हैं। यही टू-नेशन-थियरी का आधार था। हम दो देश हैं हम एक देश नहीं हैं।'
सरकार ने लिया ऐक्शन
पहलगाम हमले के बाद सरकार ने ऐक्शन लेते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया। इसके अलावा तत्काल प्रभाव से 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया।
यह भी पढ़ें: कट्टरता नहीं, वफादारी जरूरी; आतंकियों की भर्ती का पैटर्न क्या होता है?
सिंधु जल समझौते को रद्द करने के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। बिलावल भुट्टो ने धमकी देते हुए कहा कि सिंधु में या तो पानी बहेगा और या तो खून। इसके अलावा भारत ने भारत में मौजूद पाकिस्तानी दूतावास की संख्या को कम करने का आदेश दिया इसकी प्रतिक्रिया में पाकिस्तान ने भी भारतीय दूतावास में अधिकारियों की संख्या को कम करने का आदेश दिया।