पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू हो गया था। भारत ने पाकिस्तान पर आंतकवाद का साथ देने के लिए कई प्रतिबंध लगाए थे जिनमें सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और बौखलाहट में पाकिस्तान भारत को गीदड़भभकी देता रहता है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर कई बार भारत को धमकी दे चुके हैं। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबज शरीफ भी शामिल हो गए हैं। शहबाज शरीफ ने धमकी देते हुए कहा है कि भारत को पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी छीनने नहीं दी जाएगी।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं, जिनमें 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित करना भी शामिल था। पाकिस्तान बार-बार कह रहा है कि अगर भारत ने पानी रोका तो इसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि दुश्मन को पाकिस्तान के पानी की एक बूंद भी नहीं छीनने दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-- मुनीर के दौरे के बाद अमेरिका ने आतंकवाद पर PAK की क्या तारीफ कर दी?
क्या बोले शहबाज?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एक समारोह में कहा, 'मैं आज दुश्मन से कहना चाहता हूं कि अगर तुम हमारा पानी रोकने की धमकी देते हो तो यह बात याद रखना कि तुम पाकिस्तान की एक बूंद भी नहीं छीन सकते।' पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अगर भारत ने ऐसी कोई कोशिश की, तो तुम्हें फिर से ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि तुम कान पकड़कर बैठ जाओगे। पाकिस्तान के कई बड़े नेता और सैन्य अधिकारी भारत के खिलाफ कई मंचों से जहर उगलते रहते हैं और भारत ने इनका उचित समय पर जवाब भी दिया है। हालांकि, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के इस बयान पर भारत की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बिलावल ने क्या कहा?
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला था। उन्होंने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा, 'अगर युद्ध हुआ तो हम झुकेंगे नहीं और सिंधु पर अतिक्रमण करने की हिम्मत की तो पाकिस्तान के लोग मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि मैंने पूरी दुनिया तक पैगाम पहुंचाया है कि सिंधु जल समझौते पर भारत ने एकतरफा फैसला लिया है।'
उनके इस बयान पर बीजेपी नेता और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खुफिया एजेंसी सनक गई, तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा।' उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा, 'हमने एक बांध बनाने के बारे में भी सोचा है जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे। उसके बाद, हम बांध खोल देंगे, और सुनामी आ जाएगी।' हालांकि, मिथुन ने यह साफ कर दिया की उन्हें पाकिस्तान के लोगों से कोई परेशानी नहीं है उन्होंने बिलावल भुट्टो के लिए ऐसा कहा है।
यह भी पढ़ें-- बलूच लिबरेशन आर्मी के गुनाह, जिनकी वजह से अमेरिका ने भी मान लिया आतंकी
असीम मुनीर क्या बोले?
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका दौरे के दौरान सिंधु जल संधि पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर भारत सिंधु नदी पर डैम बनाता है तो उसे बनाने देंगे। जब डैम बनने का काम पूरा होगा तब तक मिसाइल मारकर उसे गिरा देंगे। पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं तो आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे। उनके इस बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है।
असीम मुनीर के बयान पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मुनीर की भारत के खिलाफ ताजा परमाणु धमकी ने उस देश में परमाणु कमान और नियंत्रण पर गहरी शंकाओं को और पुख्ता कर दिया है, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिलीभगत रखती है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा। साथ ही बयान में पाकिस्तान को लताड़ भी लगाई गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'नई दिल्ली किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगी। परमाणु हथियारों को लहराना पाकिस्तान की फितरत रही है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाता रहेगा।'