कुवैत की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने 101 साल की उम्र के आईएफएस अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की। मोदी ने ऐसा करके सोशल मीडिया एक्स पर किया अपना वादा निभाया।
भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी हांडा की नतिनी श्रेया जुनेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से कहा था कि हो सके तो वह उनके नाना जी से मुलाकात कर लें। उन्होंने लिखा था कि उनके नाना पीएम मोदी को काफी पसंद करते हैं।
इसके बाद पीएम के ट्विटर हैंडल से जवाब आया था कि वे कोशिश करेंगे कि उनसे मिल लें।
पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद मंगल सेन हांडा के बेटे दिलीप हांडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह लाइफटाइम एक्सपीरिएंस था। पीएम मोदी ने कहा कि वह खासतौर पर हमसे मुलाकात करने आए थे। हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं।'
पीएम मोदी ने लिखा था पत्र
मंगल सेन हांडा काफी समय से पीएम मोदी के प्रशंसक रहे हैं। साल 2023 में हांडा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उन्हें एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने वैश्विक परिदृश्य में उनके योगदाने के लिए सराहना की थी।
उन्होंने लिखा था, '1 सितंबर, 2023 को आपके 100वें जन्मदिन के बारे में जानकर बहुत खुशी हुई। इस अवसर पर आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।"
उन्होंने आगे एक IFS अधिकारी के रूप में हांडा की भूमिका की तारीफ की और भारत के राजनयिक संबंधों को बढ़ावा देने और जटिल वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में उनके काम का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने हार्दिक शुभकामनाओं के साथ पत्र का समापन करते हुए कहा, 'आपको अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली मिलती रहे।'
अब्दुल लतीफ से भी की मुलाकात
इसके अलावा पीएम मोदी ने रामायण महाभारत का अरबी में अनुवाद करने वाले अब्दुल्लाह बैरन से और अरबी में इसको पब्लिश करने वाले अब्दुल लतीफ अलनेसेफ से भी मुलाकात की।
मीडिया से बाद करते हुए अब्दुल लतीफ ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान का विषय है। मोदी जी इससे काफी खुश हैं। यह किताबें काफी महत्त्वपूर्ण हैं। उन्होंने दोनों किताबों पर हस्ताक्षर किए।'
दो दिन की यात्रा पर हैं पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत यात्रा पर हैं। वह पिछले 43 सालों में कुवैत की यात्रा पर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। कुवैत के अमीर मेशल अल-अहमद अल-जबेर अल-सबाह की आमंत्रण पर पीएम मोदी दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर हैं।