यूक्रेन के सैन्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रूस ने रातभर में 477 ड्रोन और 60 मिसाइलों के साथ यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। यह हाल के हफ्तों में सबसे जोरदार हमलों में से एक था। इस हमले में एक यूक्रेनी F-16 फाइटर को मार गिराया गया, जो हमले की जवाबी कार्रवाई कर रहा था। इस हमले में काफी तबाही हुई।

 

यूक्रेनी सेना ने बताया कि उन्होंने 211 ड्रोन और 38 मिसाइलों को मार गिराया। सेना ने कहा, 'इस बड़े हमले को रोकने के लिए सभी उपलब्ध सैन्य साधनों का इस्तेमाल किया गया।' 

 

हमले में कम से कम छह क्षेत्रों- ल्विव, पोल्टावा, मायकोलाइव, निप्रोपेत्रोव्स्क, चेर्कासी और इवानो-फ्रैंकिव्स्क में विस्फोट हुए। इन हमलों ने घरों, बुनियादी ढांचों और औद्योगिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया। चेर्कासी में गवर्नर इहोर ताबुरेत्स ने बताया कि हमले में एक बच्चे सहित छह लोग घायल हुए। मल्टी-स्टोरी इमारतें और एक कॉलेज भी क्षतिग्रस्त हुआ। इवानो-फ्रैंकिव्स्क में एक महिला घायल हुई, जबकि मायकोलाइव और निप्रोपेत्रोव्स्क में औद्योगिक इकाइयों पर हमला हुआ।

 

यह भी पढ़ेंः ईरान से बचाया, अब नेतन्याहू को इजरायल में 'साजिश' से बचा रहे ट्रम्प

आपातकालीन टीमें तैनात

स्थानीय अधिकारियों ने तस्वीरें जारी कीं, जिनमें जली हुई इमारतें, टूटे हुए शीशे और आपातकालीन टीमें लोगों को सुरक्षित निकालते दिख रही हैं।

 

यूक्रेन ने पुष्टि की कि इस हमले में उनका तीसरा F-16 विमान नष्ट हो गया। यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि शहीद पायलट ने अपने हथियारों से सात हवाई लक्ष्यों को नष्ट किया। वायु सेना ने कहा, 'आखिरी लक्ष्य को नष्ट करते समय उनका विमान क्षतिग्रस्त हो गया और ऊंचाई खोने लगा। पायलट ने विमान को बस्ती से दूर ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह बाहर निकलने का समय नहीं पा सका।'

जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मांगी मदद  

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस हमले के बाद पश्चिमी देशों से हवाई रक्षा को मजबूत करने के लिए और समर्थन मांगा। यह युद्ध अपने चौथे साल में प्रवेश कर चुका है। जेलेंस्की ने X पर लिखा, 'इस युद्ध को खत्म करना होगा। आक्रमणकारी पर दबाव और हमें सुरक्षा की जरूरत है। बैलिस्टिक मिसाइलों, ड्रोन और आतंक से सुरक्षा चाहिए। यूक्रेन को अपनी हवाई रक्षा मजबूत करनी होगी, जो लोगों की जान बचाने का सबसे अच्छा तरीका है।'

 

उन्होंने बताया कि इस हफ्ते ही 114 से ज्यादा मिसाइलें, 1,270 ड्रोन और करीब 1,100 ग्लाइड बमों का इस्तेमाल हुआ। सेना का अनुमान है कि हमले में इस्तेमाल हुए 225 ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में नष्ट हुए या बिना विस्फोटक वाले डिकॉय (नकली) ड्रोन थे।

जेलेंस्की ने की अपील

जेलेंस्की ने आधुनिक रक्षा प्रणालियों की तत्काल जरूरत पर जोर दिया और अमेरिका व उसके सहयोगियों से 'नेतृत्व' और 'राजनीतिक इच्छाशक्ति' दिखाने की अपील की। हाल ही में द हेग में हुई बैठक में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अधिक पैट्रियट मिसाइल बैटरी की बिक्री का समर्थन करने को कहा।

यूक्रेनी अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि उनके पास कितने F-16 विमान बचे हैं, लेकिन ये विमान उनकी हवाई रक्षा रणनीति का अहम हिस्सा बन रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया, हालांकि नुकसान की पूरी जानकारी नहीं दी गई।

 

यह भी पढ़ें: 'मेरी मेहरबानी है अली खामेनई की जिंदगी,' डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा दावा

रूस ने किया था हमला

रूस द्वारा किए गए इस हमले में यूक्रेन का एक एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया गया। रूस ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इस हमले में तमाम घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है करीब 6 लोग घायल हुए हैं।

 

यूक्रेनी सेना के मुताबिक यह तीसरी बार है जब किसी एफ-16 विमान को गिराया गया है। जब से युद्ध शुरू हुआ है तब से रूस का यूक्रेन पर यह सबसे बड़ा हमला है। इस हमले में 500 ड्रोन और मिसाइल एक सिंगल रात में ही लॉन्च किए गए।