बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इसमें दावा किया गया है कि हसीना के 15 साल के शासन के दौरान हर साल देश से औसतन 16 बिलियन डॉलर की चोरी हुई है।

 

इस रिपोर्ट को पेश करने वाली कमेटी का गठन बांग्लादेश की अतंरिम सरकार के प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस ने किया है। इस पैनल का नेतृत्व अर्थशास्त्री देबप्रिया भट्टाचार्य ने किया। रविवार को बांग्लादेश की अर्थव्यस्था की स्थिती पर यूनुस को यह रिपोर्ट सौंपी गई। 

'खून खौल उठता है'

रिपोर्ट सामने आने के बाद यूनुस ने एक बयान में कहा, 'यह जानकर हमारा खून खौल उठता है कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को कैसे लूटा। दुखद बात यह है कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को खुलेआम लूटा और हममें से ज़्यादातर लोग इसका सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।'उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज दिखाता है कि देश की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति क्या है।'

अगस्त में देश छोड़कर चली गई थीं हसीना

बता दें कि शेख हसीना को इसी साल अगस्त में छात्र प्रदर्शनकारियों ने सत्ता से बेदखल कर दिया था। 15 साल तक लगातार बढ़ते तानाशाही शासन के बाद सेना और प्रदर्शनकारियों ने नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना। इस तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने अपना देश छोड़ दिया था। वहीं उनकी पार्टी के नेता या तो जेल में हैं या बांग्लादेश में छिपे हुए हैं या देश छोड़ चुके हैं। 

 

जांच को देखते हुए कमेटी ने 29 में से सात बड़ी परियोजनाओं की जांच की, जिनमें से प्रत्येक में 100 बिलियन टका (836 मिलियन डॉलर) से अधिक एक्सपेंडिचर था। जांच की गई सात परियोजनाओं की प्रारंभिक लागत 1.14 ट्रिलियन टका आंकी गई थी।