मिस्र में लाल सागर के पास मशहूर टूरिस्ट प्लेस हर्गहाडा में एक टूरिस्ट सबमरीन के डूबने से छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। वे नाम न बताने की शर्त पर बोल रहे थे क्योंकि उन्हें मीडिया को जानकारी देने का अधिकार नहीं था। टूरिस्ट सबमरीन का नाम सिनबाद है। इस सबमरीन पर करीब 44 लोग सवार थे।
रेड सी गवर्नरेट द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, आपातकालीन दल 29 लोगों को बचाने में सफल रहे। जिस वक्त यह दुर्घटना हुई, सबमरीन समुद्र तट के पास तैर रही थी। इसमें कई देशों के नागरिक सवार थे।
यह भी पढ़ें-- इजरायल को धमकी, अमेरिका से टक्कर; कितना ताकतवर है हूती?
कारण का पता नहीं
यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि सबमरीन के डूबने का कारण क्या था। इस क्षेत्र में देशों के बीच बढ़ते संघर्ष के कारण कई टूरिस्ट कंपनियों ने रेड सी पर यात्रा करना बंद कर दिया है या काफी सीमित कर दिया है।
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, सबमरीन स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे डूबी और बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। मिस्र की नौसेना, तटरक्षक बल और एम्बुलेंस सेवाओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन में भाग लिया, जो अभी भी जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है, जिनमें से चार की हालत गंभीर है।
यह भी पढ़ें-- हूती विद्रोहियों पर हमला करेगा अमेरिका? ट्रंप का वॉर प्लान हुआ लीक!
पानी के नीचे कराता है सैर
सिनबाद सबमरीन आने वाले टूरिस्ट्स को लाल सागर के पानी के नीचे की सैर कराता है। सबमरीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें देखने वाली खिड़कियां लगी हुई थीं ताकि पर्यटक मरीन लाइफ को देख सकें।
हालांकि, सिनबाद पनडुब्बी के सुरक्षा रिकॉर्ड ने चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पनडुब्बी में पहले भी तकनीकी समस्याएं आई थीं और पोत की सुरक्षा को लेकर शिकायतें भी आई थीं। घटना की जांच जारी है और संभावना है कि पनडुब्बी के सेफ्टी रिकॉर्ड की जांच की जाएगी।