रविवार को सुबह 9 बजे दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर 179 यात्रियों से भरा विमान रनवे पर क्रैश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही तमाम यात्रियों के परिवारजन घटनास्थल पर एकत्रित होने लगे। 

 

उसी दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें फ्लाइट में सवार उनके एक परिजन का क्रैश के तुरंत पहले का एक मैसेज मिला था 

क्या था मैसेज में

कोरिया टाइम्स ने लिखा कि काकाओ टॉक के मुताबिक मैसेज में लिखा गया था, 'एक पक्षी विमान के विंग्स से टकरा गया है और हम लैंड नहीं कर पा रहे हैं।' 

 

जब व्यक्ति ने पूछा कि इसमें कितना वक्त लगेगा तो यात्री ने जवाब दिया- बस एक मिनट में, 'बस अभी, क्या मैं आपको कॉल करूं।'

क्या थी हादसे की वजह?

अभी तक हादसे को लेकर कोई भी निश्चित तथ्य सामने नहीं आया है। दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने कुछ अधिकारियों के हवाले से कहा है कि दुर्घटना के पीछे लैंडिंग गियर में आई खराबी जिम्मेदार है।

 

एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण क्रैश लैंडिंग की कोशिश हुई लेकिन चीजें बिगड़ गई। पहले लैंडिंग की कोशिश भी फेल रही।

 

विमान रनवे तक पहुंच तो गया लेकिन स्पीड कम नहीं हो पाई और प्लेन बाहरी किनारे पर दीवार से जा टकराया और आग लग गई। 

 

हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि पक्षी के टकराने की वजह से हादसा हुआ था।