तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अफ़गानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश ने 36 लोगों की जान ले ली है और 40 अन्य घायल हो गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकांश प्रांतों में कई दिनों तक इस तरह के मौसम के कारण सूखे का असर कम तो हुआ है, लेकिन व्यक्तिगत और वित्तीय नुकसान भी हुआ है।
कई लोग हताहत
प्रांतीय अधिकारियों की प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि बर्फबारी और बारिश के कारण देश भर में कई लोग हताहत हुए हैं, जिनमें से अधिकांश दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में हुए हैं।
साइक ने कहा कि मौसम के कारण 240 घर पूरी तरह नष्ट हो गए तथा 61 अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। सैकड़ों एकड़ भूमि भी नष्ट हो गई।
सर्वेक्षण जारी
उन्होंने कहा, 'सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से सर्वेक्षण जारी है। बर्फबारी के कारण कुछ प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोक निर्माण मंत्रालय के सहयोग से उन्हें फिर से खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।'
यह भी पढ़ें-- ट्रंप के साथ यूक्रेन जंग खत्म करने का प्लान तैयार? मैक्रों ने दी डिटेल