भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राज शमानी को इंटरव्यू दिया है। इस पॉडकास्ट इंटरव्यू में माल्या ने कहा कि वे भारत लौटने को तैयार हैं, अगर उन्हें वहां निष्पक्ष सुनवाई की गारंटी मिले। 4 घंटे तक चले इस इंटरव्यू में माल्या ने कहा कि अगर भारत लौटने पर उन्हें फेयर ट्रायल और सम्मानजनक जीवन की गारंटी मिले तो वे आने के बारे में सोच सकते हैं।


माल्या ने यह जवाब तब दिया, जब राज शमानी ने उनसे पूछा कि अगर भारत में उन्हें फेयर ट्रायल की गारंटी मिले तो क्या वे वापस लौटेंगे? इस पर माल्या ने कहा, 'अगर मुझे इसकी गारंटी मिलती है तो मैं निश्चित रूप से इस पर गंभीरता से सोचूंगा।'


माल्या ने आगे कहा, 'लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि ऐसे और भी कई लोग हैं, जिन्हें ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिश की जा रही है, जिनके मामले में हाई कोर्ट ने फैसला दिया है कि भारतीय हिरासत की शर्तें ECHR (यूरोपियन कन्वेंशन ऑन ह्यूमन राइट्स) के अनुच्छेद 3 का उल्लंघन करती हैं, इसलिए उन्हें वापस नहीं भेजा जा सकता।'

 

यह भी पढ़ें-- अस्पताल ज्यादा या शराब के ठेके? आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान

चोर कहे जाने पर क्या बोले माल्या?

भारत से भागने पर और इसके लिए भगोड़ा कहे जाने पर माल्या ने कहा कि यह ठीक है। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि उन्हें 'चोर' क्यों कहा जा रहा है और 'चोरी' कहां है।

 


माल्या ने कहा, 'मार्च 2016 के बाद भारत न जाने के लिए मुझे भगोड़ा कहिए। मैं भागा नहीं था। मेरी यात्रा पहले से तय थी, इसलिए मैं यहां आया था। ठीक है कि मैं उन कारणों से वापस नहीं लौटा जिन्हें मैं सही मानता हूं, इसलिए अगर आप मुझे भगोड़ा कहना चाहते हैं तो कहें लेकिन चोर कहा जा रहा है, चोरी कहां है?'

 

यह भी पढ़ें-- कैसे इलेक्ट्रिक बनेगा इंडिया? समझें क्या है भारत में EV का फ्यूचर

2016 में भारत से भाग गए थे माल्या

विजय माल्या कभी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक हुआ करते थे लेकिन मार्च 2016 में उन्होंने भारत छोड़ दिया था। उनकी किंगफिशर एयरलाइंस 2012 में बंद हो गई थी, जिसके बाद उन पर कर्जा बढ़ता जा रहा था। माल्या पर बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्जा न चुकाने का आरोप है।


2016 से माल्या ब्रिटेन में ही रह रहे हैं। उन्हें वापस भारत लाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, अभी तक उनके प्रत्यर्पण की मंजूरी नहीं मिली है। 


इसी साल फरवरी में माल्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी और लोन रिकवरी के लिए बैंकों की तरफ से हुई वसूली की डिटेल मांगी थी। माल्या के वकील ने दावा किया था कि बैंकों पर 6,200 करोड़ रुपये का बकाया था लेकिन 14 हजार करोड़ रुपये की वसूली की गई है। 


माल्या के वकील का दावा था कि पूरा लोन चुका दिया है, बावजूद इसके वसूली की जा रही है। उन्होंने बैंकों से वसूली की सारी डिटेल देने की मांग की थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने बैंकों और लोन रिकवरी ऑफिसर्स को नोटिस जारी किया था।