नई अमेरिकी सरकार में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी पाने वाले बिलियनर एलन मस्क, ने जस्टिन ट्रूडो पर तंज कसा है। सोमवार को ट्रूडो ने पार्टी के लीडर पद से इस्तीफा दे दिया। खास बात है कि ट्रूडो का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जबकि ट्रंप कुछ ही दिनों बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

 

लेकिन ऐसे में टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक्स पर घोषणा की, '2025 अच्छा लग रहा है,' उन्होंने उस पोस्ट को फिर से शेयर किया जिसमें साल की प्रमुख घटनाओं पर प्रकाश डाला गया था।

मस्क ने क्या लिखा

उन्होंने कहा, 'ट्रंप जीते। ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया। कीर स्टारमर का पर्दाफाश हुआ। नायब बुकेले ने अल साल्वाडोर में अपराध में 95% की कमी की। जेवियर माइली ने अर्जेंटीना में 2008 के बाद से पहला सरप्लस बनाया। महान लोग ऊपर उठ रहे हैं। और ठीक समय पर। हमें उनकी ज़रूरत पड़ने वाली है।'

 

 

मस्क की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनके एक फॉलोअर ने लिखा, 'आज सुबह, भविष्य पहले से कहीं ज़्यादा उज्ज्वल दिख रहा है।'

एक दूसरे यूजर ने लिखा,'यह लंबे समय में मेरा सबसे अच्छा सोमवार है! हैप्पी, हैप्पी, हैप्पी!"

 

एक और यूजर ने लिखा, 'और आपने अभी तक सब कुछ नहीं कहा है। 2025, आश्चर्यों का वर्ष। देशभक्ति की वापसी। उन सभी को उनकी ज़िम्मेदारियों से अवगत कराने के लिए आपके साहस के लिए धन्यवाद एलन। कृपया अपनी सुरक्षा कम न करें।'

ट्रूडो ने क्यों दिया इस्तीफा

लिबरल पार्टी ने हफ्तों तक विचार करने के बाद यह फैसला किया कि ट्रूडो को इस्तीफा देना चाहिए। ट्रूडो के कार्यकाल में ट्रंप के साथ तनाव बढ़ता जा रहा था जिसकी वजह से ट्रंप ने ऐलान किया था कि वह कनाडा के ऊपर 25 फीसदी का टैरिफ लगाएंगे। इसके अलावा ट्रूडो के शासनकाल में भारत के साथ भी कनाडा के संबंध खराब हो गए थे।