अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपनी बेटी टिफेनी के ससुर यानी कि अपने समधी मसाद बूलॉस को अरब और मध्य-पूर्व क्षेत्र के मामलों का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है। मसाद बूलॉस ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में मिशिगन में अरब अमेरिकी समुदाय को उनके पक्ष में एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

 

'मध्य-पूर्व में शांति के समर्थक हैं मसाद'

मसाद के नाम की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा था कि वे अंतर्राष्ट्रीय मामलों के बड़े जानकार हैं। उन्होंने कहा था कि बूलॉस 'मध्य-पूर्व में शांति के समर्थक हैं।'

 

ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा गया है, 'मैं इस बात की घोषणा करते हुए काफी गर्व महसूस कर रहा हूं कि मसाद बूलॉस को अरब और मध्य-पूर्व मामलों के सलाहकार के रूप में काम करेंगे। मसाद एक बेहतरीन वकील और व्यापार जगत में एक बहुत ही सम्मानित नेता हैं, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय मामलों में व्यापक अनुभव है। वह मेरे कैंपेन के लिए काफी महत्त्वपूर्ण रहे हैं और अरब अमेरिकी समुदाय के साथ अच्छे संबंध बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।'

 

 

 

कौन हैं मसाद बूलॉस

मसाद बूलॉस ट्रंप की छोटी बेटी टिफेनी के ससुर हैं। वह एक ऑटोमोटिव कंपनी SCOA नाइजीरिया के मालिक हैं। इनका जन्म लेबनॉन में हुआ था लेकिन किशारोवस्था में ही वह अमेरिका चले आए थे और टेक्सास में आकर बस गए थे।

 

यहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यस्टन से लॉ की डिग्री ली। बूलॉस के बेटे माइकल ट्रंप की दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स से उनकी बेटी टिफेनी के  पति हैं।

 

रिपोर्ट के मुताबिक मसाद बूलॉस ने अरब अमेरिकियों और मुसलमान वोटर्स को उनके पक्ष में एकजुट किया। इज़रायल का समर्थन करने की वजह से ये वोटर्स बाइडेन से गुस्से में थे।

मसाद की अमेरिका और लेबनान दोनों जगहों पर काफी प्रभाव है।मसाद के पिता और दादा ने लेबनान की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

 

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके हिजबुल्लाह से भी संबंध रहे हैं। दरअसल माना जाता है कि उनकी पत्नी के पिता फ्री पैट्रियॉटिर मूवमेंट (एफपीएम) को फंड मुहैया कराने वालों शामिल थे। एफपीएम लेबनान में हिजबुल्लाह का समर्थन करने वाला दल माना जाता है।

 

इससे पहले उन्होंने लेबनान में पद की मांग की थी और देश में राजनीतिक हस्तियों के साथ उनके लंबे समय से संबंध हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण पदों के लिए ट्रंप द्वारा चुने गए अन्य लोग भी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कट्टर समर्थक हैं।


दूसरे समधी को भी दे चुके हैं पद

यह पहली बार नहीं है कि ट्रंप ने अपने किसी सगे-संबधी को कोई महत्त्वपूर्ण पद दिया है। इससे पहले शनिवार को उन्होंने अपने दूसरे समधी चार्ल्स कुशनर को फ्रांस का राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की थी। कुशनर ट्रंप की दूसरी बेटी इवांका के पति हैं।

 

कुशनर को 2005 में गलत टैक्स रिटर्न भरने और फेडरल इलेक्शन कमीशन को झूठा बयान देने का अपराधी पाया गया था। इस मामले में कुशनर ने 16 महीने से ज्यादा का समय जेल में बिताया है। उन्होंने 16 महीने से ज्यादा जेल में बिताए थे।