अमेरिका में जारी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप में शुरुआती बढ़त बनाते दिख रहे हैं। एग्जिट पोल और शुरुआती रुझान में डोनाल्ड ट्रंप ज्यादा राज्यों में पॉपुलर वोट और इलेक्टोरल वोट के मामले में भारी पड़ रहे हैं। 538 इलेक्टोरल कॉलेज वाले अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 का आंकड़ा जुटाना है। ऐसे में सबसे अहम वे 7 राज्य होने वाले हैं जिन्हें इस बार के चुनाव में निर्णायक माना जा रहा है। इस चुनाव में इन 7 राज्यों से 93 इलेक्टोरल वोट आने हैं और इनमें दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। ऐसे में देखना यह होगा कि यहां पर कौन जीत हासिल करता है।
दोनों दल और दोनों नेता अपनी-अपनी जीत का दावा करते रहे हैं लेकिन सबको पता है कि इस बार के चुनाव बेहद रोमांचक हैं। पूरी दुनिया की नजर इन चुनावों पर बनी हुई है क्योंकि अगर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी होती है तो वैश्विक स्तर पर और अमेरिका में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दे डाली बधाई
इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दे डाली है। पीएम मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा है, 'मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप आपकी ऐतिहासिक जीत पर आपको दिल से बधाई। हमें उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के संबंधों को हम मिलकर और बेहतर बनाएंगे।'
चुनाव में बहुमत की ओर बढ़ते दिख रहे डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में वेस्ट पाम बीच पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'यह एक महान काम है। दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है। मैंने आपसे जो वादे किए हैं, उन्हें पूरे करने से कोई मुझे रोक नहीं पाएगा।'
दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार)
शुरुआत से ही बनी हुई डोनाल्ड ट्रंप की बढ़त अब निर्णायक जीत की ओर बढ़ रही है। वह 266 इलेक्टोरल वोट तक पहुंच गए हैं जो कि बहुमत से सिर्फ 4 दूर है। वहीं, कमला हैरिस अब तक 188 इलेक्टोरल वोट तक ही पहुंची हैं जो कि बहुमत से बहुत दूर है। पॉपुलर वोट में भी डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे हैं।
दोपहर 12 बजकर 15 मिनट (भारतीय समयानुसार)
जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे डोनाल्ड ट्रंप 270 के आंकड़े की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, कमला हैरिस समर्थकों के लिए अच्छी खबर यह है कि वह जीत-हार के अंतर को तेजी से कम करती दिख रही हैं। फिलहाल, डोनाल्ड ट्रंप 246 वोट तो कमला हैरिस 187 वोट तक पहुंचती दिख रही हैं। पॉपुलर वोट में अभी भी डोनाल्ड ट्रंप ही आगे चल रहे हैं।
सुबह 10 बजकर 15 मिनट (भारतीय समयानुसार)
एक समय पर भारी अंतर से आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप अभी भी आगे ही हैं लेकिन अब अंतर थोड़ा घट गया है। अब डोनाल्ड ट्रंप 227 तक पहुंच गए हैं लेकिन बुरी तरह पिछड़ रहीं कमला हैरिस भी अब 153 तक पहुंच गई हैं। हालांकि, जीत के लिए जरूरी 270 के ज्यादा करीब अभी डोनाल्ड ट्रंप दिखाई दे रहे हैं।
सुबह 8 बजकर 45 मिनट (भारतीय समयानुसार)
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप पॉपुलर वोट में 4.2 करोड़ वोट और कमला हैरिस 3.6 करोड़ वोट तक पहुंच गई हैं। इलेक्टोरल वोट के मामले में डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे हैं और अभी तक वह उनका आंकड़ा 178 तक दिख रहा है। वहीं, पीछे चल रहीं कमला हैरिस सिर्फ 91 तक पहुंचती दिख रही हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक डोनाल्ड ट्रंप 15 और कमला हैरिस ने 7 राज्यों में जीत हासिल की है।
सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
अभी तक की मतगणना के मुताबिक, पॉपुलर वोट के मामले में डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे चल रहे हैं। इतना ही नहीं, इलेक्टोरल वोट के मामले में भी कमला हैरिस पिछड़ती दिख रही हैं। सुबह 7 बजे तक हुई गिनती के मुताबिक, ट्रंप 95 इलेक्टोरेल वोट पाते दिख रहे हैं तो कमला हैरिस सिर्फ 35 पर आगे चल रही हैं।
अभी तक के रुझानों के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप 7 राज्यों में जीत रहे हैं तो कमला हैरिस सिर्फ तीन राज्यों में जीत हासिल करती दिख रही हैं।