किसी भी देश में कानून की निष्पक्षता बरकरार रखने के लिए यह कोशिश की जाती है कि आरोपी से जुड़े लोग कानूनी प्रक्रिया से अलग हो जाएं। कई बार अदालतों के जज इसी के चलते खुद को मुकदमे से अलग हो जाते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा था कि वह अपने पद की शक्तियों का इस्तेमाल कभी अपने परिवार को बचाने के लिए नहीं करेंगे। अब पद से हटने से कुछ दिन पहले जो बाइडन ने अपने ही बेटे हंटर बाइडन पर लगे आरोपों से उन्हें माफी दे दी है। जो बाइडन ने इसके साथ यह भी कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उन्हें समझ पाएंगे। हंटर बाइडन पर टैक्स की चोरी करने, सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने, अवैध हथियार रखने और झूठी गवाही देने जैसे गंभीर आरोप हैं। जो बाइडन का तर्क है कि लोग समझते हैं कि हंटर को सिर्फ इसलिए फंसाया गया क्योंकि वह उनका बेटा था।

 

यह रोचक इसलिए है कि लंबे समय तक इन्हीं जो बाइडन की ओर से यह कहा गया कि वह न तो अपने बेटे की सजा को कम करने की कोशिश करेंगे और न ही उसे माफ करेंगे। अवैध हथियार से जुड़े मामलों में हंटर बाइडेन को इसी महीने की 12 तारीख यानी 12 दिसंबर को सजा सुनाई जानी थी। वहीं, टैक्स से जुड़े मामलों में चार दिन बाद फैसला होना था। अब जो बाइडन की ओर से माफी मिल जाने के तलते हंटर बाइडन इन सभी मामलों में बच जाएंगे।


बाइडन की चिट्ठी में क्या है?

कुछ ही दिन में पद से हटने जा रहे जो बाइडन ने हंटर बाइडन के माफीनामे के बारे में लिखा है, 'आज मैंने अपने बेटे हंटर के माफीनामे पर दस्तखत किए। जिस दिन से मैंने पना पद संभाला था, मैंने कहा था कि मैंने न्याय विभाग के फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करूंगा। मैंने यह देखते हुए भी इसमें हस्तक्षेप नहीं किया कि मेरे बेटे को जानबूझकर, भेदभाव करते हुए फंसाया गयाा। जो लोग गंभीर अडिक्शन की वजह से अपना टैक्स देरी से जमा करते हैं लेकिन आखिर में ब्याज और जुर्माने के साथ जमा कर देते हैं, उनके साथ गैर-आपराधिक नियमों के तहत बर्ताव होता है लेकिन यह स्पष्ट है कि हंटर के खिलाफ अलग तरह से मामला चला।'

 

जो बाइडन ने आगे लिखा है, 'ये सारे आरोप तब सामने आए जब कांग्रेस में मेरे राजनीतिक विरोधियों ने मुझ पर निशाना साधा और मेरे चुनाव का विरोध किया। कोई भी समझदार आदमी यह समझेगा कि हंटर के खिलाफ चल रहे केस किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लायक नहीं हैं। यह सब सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि वह मेरा बेटा है। इन लोगों ने हंटर को तोड़ने की कोशिश की। उसे तोड़ने की कोशिश में इन लोगों ने मुझे भी तोड़ने के प्रयास किए और मुझे नहीं लगता कि यह सब अभी रुकने वाला है। मुझे उम्मीद है कि अमेरिका के लोग समझेंगे कि एक पिता और एक राष्ट्रपति को इस निष्कर्ष पर क्यों आना पड़ा।'

 

हंटर के खिलाफ आरोप क्या हैं?

 

हंटर बाइडन मुख्य रूप से एक कारोबारी हैं। साल 2020 में उन्होंने इस बात को सार्वजनिक किया कि उनके खिलाफ जांच चल रही है। जिन मामलों में जांच चल रही थी उनमें चीन में व्यापार से जुड़े मामले, टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले भी शामिल थे। इसी केस में आगे चलकर हंटर बाइडन का लैपटॉप जब्त किया गया और इस लैपटॉप से निकली चीजों ने हंटर के साथ-साथ जो बाइडन की भी खूब फजीहत कराई।

 

बाइडन पर आरोप लगे कि उन्होंने 1.4 मिलियन डॉलर का टैक्स ही नहीं जमा किया है। जून 2024 में हंटर को बंदूक खरीदने के एक मामले में दोषी करार दिया गया। इसमें कहा गया कि हंटर बाइडेन ने झूठ बोला था कि उस समय पर वह ड्रग अडिक्ट नहीं थे जबकि वह ड्रग्स लेते थे। इनकी बंदूक में ही कोकीन पाए जाने का  दावा किया गया था।

 

टैक्स चोरी से जुड़े मामलों में हंटर बाइडन को 17 साल की सजा हो सकती है और बंदूक से जुड़े मामले में उन्हें 25 साल जेल में बिताने पड़ सकते थे।