दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है। आज देशभर में छोटी दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। छोटी दिवाली के दिन लोग घर में दीए जलाते हैं और तरह- तरह के पकवान बनाते हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों और दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजते हैं। हम आपको कुछ ऐसी ही प्यार भरे संदेश बता रहे हैं जिसे आप अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।
आपका जीवन खुशियों से जगमगाता रहे और आपका घर समृद्धि से भरा रहे।
हैप्पी छोटी दिवाली 2025।
छोटी दिवाली आपके जीवन में नई खुशियां, नई आशाएं लेकर आए।
आपको और आपके परिवार को सुरक्षित और समृद्धि त्योहार की शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर सबसे ज्यादा कौन सा गिफ्ट खरीद रहे लोग? किसकी बढ़ी मांग
छोटी दिवाली पर आपनो को भेजें ये संदेश
छोटी दिवाली आपके जीवन में समृद्धि और अनंत खुशियों की रोशनी लेकर आए।
आपका घर खुशियों से भरा रहे। यही कामना करते हैं।
घर का हर कोना हो रोशन, हर मन प्यार, छोटी दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं।
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना
अंधेरा धरा पर कहीं रह न जाए।
छोटी दिवाली आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाए।
हर चेहरे पर आज दिन भर मुस्कान छाई रही।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर दिखना चाहती हैं बॉलीवुड डिवाज जैसी खूबसूरत, ट्राई करें ये लुक
दीप की रोशनी में प्यार झिलमिलाए,
छोटी दिवाली पर सबका दिल खुशी से भर जाए।
उजियारा कर देने वाली, मुस्कानों से भी परिचित हूं,
पर मैंने तम की बाहों में अपना साथी पहचाना है
मैं दीपक हूं, मेरा जलना ही तो मेरा मुस्काना है.
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार!
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।