शिशु की त्वचा नाजुक और पतली होती है। ऐसे में उनकी देखभाल करना जरूरी होता है। नए माता-पिता के लिए शिशु की देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। बाजार में इतने सारी चीजों और अलग-अलग तरीकों से देखभाल करना आसान हो जाता है लेकिन फिर भी कुछ आम गलतियों से आपके नन्हे-मुन्ने की त्वचा खराब हो सकती है। इसलिए एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लेनी चाहिए।


मां अपने नवजात शिशु की देखभाल करने के लिए हर प्रयास करती है। यह भी जानना जरूरी है कि नवजात बच्चों को कब नहलाएं और अगर नहलाएं नहीं तो उनकी सफाई के लिए क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं कि कैसे बिना गलती के अपने नवजात शिशु की त्वचा की देखभाल कर सकते हैं?

 

शिशु को नहलाना

शिशु की त्वचा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से नहलाना चाहिए। नहलाने से शिशु की त्वचा साफ-सुथरी रहती है। नहलाने से पहले शिशु की त्वचा पर माइल्ड साबुन लगाना चाहिए। नहलाने के लिए शिशु को साफ टब में रखें और फिर उसे साफ पानी से नहलाएं। इसके बाद नवजात शिशु को साफ तौलिए से पोछें। इससे आपके बच्चे को आराम और सुकून भी मिलता है। 

 

मॉइस्चराइज करें

शिशु की त्वचा को मॉइस्चराइज करना भी बहुत जरूरी है। यह एक ऐसी क्रीम है जो बच्चे की त्वचा को नरम और कोमल रखती है। मॉइस्चराइजर शिशु की त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और स्किन ड्राई होने से बचाता है। बच्चे के लिए विशेष रूप से बनाए गए मॉइस्चराइजर का उपयोग करना चाहिए। शिशु की त्वचा बेहद नाजुक होती है, इसलिए एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

 

धूप से बचाना

बच्चों को धूप से बचाना बहुत जरूरी होता है। धूप की हानिकारक किरणें शिशु की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। धूप से बचाने के लिए शिशु को हमेशा छाया में रखना चाहिए। बच्चे को हमेशा साफ और स्वच्छ कपड़े पहनाने चाहिए। शिशु की त्वचा पर किसी भी तरह के केमिकल या हार्श प्रोडक्ट्स का उपयोग नहीं करना चाहिए।

 

 

शिशु की जांच करना
शिशु की त्वचा की देखभाल करने के लिए कुछ और बातों का ध्यान रखना चाहिए। शिशु की त्वचा को नियमित रूप से जांच करनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की समस्या का पता लगाया जा सके। अगर शिशु की त्वचा में कोई समस्या होती है तो डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। शिशु की त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए उसे समय-समय पर पानी पिलाते रहें। बच्चे को हमेशा साफ और स्वच्छ हवा में रखना चाहिए। शिशु को हमेशा साफ कपड़े ही पहनाना चाहिए।

 

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल इंटरनेट पर उपलब्ध सामान्य जानकारी और डॉक्टर से बातचीत पर आधारित है। सही परामर्श के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।