देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस मौसम में घटता तापमान हर किसी को परेशान करता है। जब ठंडी हवाएं चलने लगती हैं कि स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोगों ने रजाई -कंबल तो निकाल ही लिए लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो ठंड में रूम हीटर के बिना नहीं रह पाते। लोग कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पास हीटर नहीं है या उनके लिए हीटर जलाने पर आने वाले बिजली के बिल का खर्च उठा पाना आसान नहीं है।

 

ऐसे में खबरगांव आपको बता रहा है कि किन तरीकों को अपनाने से आप बिना रूम हीटर के ही कमरा गर्म रख सकते हैं?

 

फर्श पर मैट बिछाएं


कमरे का फर्श काफी ठंडा होता है। सुबह उठते ही बिस्तर से निकलने के बाद पैर ठंडी जमीन पर एकदम से रखते हैं तो काफी ठंडक का एहसास होता है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में आपको अपने कमरे के फर्श पर मैट को बिछाकर रखना चाहिए। इससे आपको ठंड नहीं लगेगी।

 

दरवाजे बंद रखें

 

अगर आपके कमरे में दो दरवाजे हैं तो कोशिश करके एक दरवाजे को स्थायी रूप से बंद रखें ताकि हवाएं एक तरफ से दूसरी तरफ न जाएं, क्योंकि क्रॉस वेंटिलेशन होने पर कमरा ठंडा रहेगा। कमरे में दरवाजे से हवा बिल्कुल न पास हो इसके लिए किनारों पर थर्माकोल की शीट को काटकर भी लगा सकते हैं।

 

वूलेन बेडशीट का प्रयोग करें


कॉटन की चादर जाड़ों में तुलनात्मक रूप से ठंडी हो जाती है। इसलिए, प्लेन चादर का उपयोग करने का बजाय ऊनी (वूलेन) बेडशीट का उपयोग करें जो कि सोते वक्त आपको गर्म रखने में मदद करेगी।

 

इन उपायों को अपनाकर आप बिना रूम हीटर के ही अपने कमरे को गर्म रख सकते हैं।